दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी (Gerald Coetzee) ने भारत (SA vs IND) के खिलाफ 10 दिसंबर से खेली जानी वाली टी20 सीरीज से पहले शादी रचा ली है। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था। टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर रहे थे।
4 दिसंबर, सोमवार को 23 वर्षीय गेंदबाज की शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई। कोएट्जी ने अपनी गर्लफ्रेंड हन्ना से शादी की है। इन तस्वीरों में कोएट्जी ब्लैक सूट पहने दिख रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी हन्ना ने वाइट कलर की ड्रेस पहन रखी है। तस्वीरों के सामने आने के बाद से फैंस इस जोड़ी को लगातार बधाई दे रहे हैं।
आप भी देखें तस्वीरें:
बता दें कि दाएं हाथ के गेंदबाज ने इसी साल अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में उन्होंने आठ मैचों में 19.80 की औसत से 20 विकेट हासिल किये थे। कोएट्जी की घातक गेंदबाजी को देखते हुए पूरी उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2024 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों को बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ मच सकती है। SA20 और मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में वो सुपर किंग्स के मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हैं।
23 वर्षीय गेंदबाज ने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में क्रमश: 2 टेस्ट, 14 वनडे और 3 T20I खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 43 विकेट अपने नाम किये हैं। गेराल्ड कोएट्जी अब भारतीय टीम के खिलाफ एक्शन के दौरान के दिखेंगे। उनका चयन टी20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए और टेस्ट टीम में हुआ है, जबकि वनडे सीरीज से रेस्ट दिया गया है। प्रोटियाज फैंस यही उम्मीद करेंगे कि भारतीय टीम के खिलाफ भी कोएट्जी अपनी शानदार लय में नजर आएं और टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करें।