क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 27 जून को सेंचुरियन में होने वाले प्रदर्शनी मैचों को स्थगित कर दिया है। ये मैच नए फॉर्मेट में खेले जाने वाले थे और इसे 'TC' नाम दिया गया था। इसमें एबी डीविलियर्स भी खेलने वाले थे। हालांकि कोरोना वायरस से बचने के लिए तैयारियों को लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड सरकार का भरोसा जीतने में नाकामयाब रही।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर कहा है कि अभी इसकी तैयारियों के लिए और समय चाहिए। इसके अलावा हमें सरकार का भरोसा भी जीतना होगा।
आपको बता दें कि 3 TC फॉर्मेट में तीन टीमें होंगी, जोकि एक दूसरे से एक ही मैच में भिड़ेंगी। इसमें 12 ओवरों की तीन पारियां होंगी और हर पारी में 6-6 के दो हाफ होंगे।
तीनों टीमों में 8-8 खिलाड़ी होने वाले हैं और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टीमों का ऐलान पहले ही कर दिया था। एबी डीविलियर्स, क्विंटन डी कॉक और कगिसो रबाडा टीम को कप्तान बनाया गया था। टीम में दक्षिण अफ्रीका के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
एबी डीविलियर्स के अलावा फाफ डू प्लेसी, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस अनोखे मैच का हिस्सा होने वाले हैं।
तीनों टीमें इस प्रकार हैं, एबी डीविलियर्स भी करेंगे कप्तानी
AB’s Eagles: एबी डीविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, एंडाइल फेलुकवायो, रसी वैन डर डुसेन, जुनियर डाला, काइल वैरीन और सिसंदा मगाला।
Quinny's Kites: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), डेविड मिलर, टेंबा बवुमा, एनरिक नॉर्टजे, ड्वेन प्रिटोरियस, ब्यूरन हेंड्रिक्स, जेजे स्म्ट्स, लूथा सिपम्ला।
KG’s Kingfishers: कगिसो रबाडा (कप्तान), फाफ डू प्लेसी, क्रिस मॉरिस, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और ग्लेंटन स्टूरमन।
नए 3TC फॉर्मेट और रूल्स इस प्रकार है:
1- हर मैच में तीन टीमें होंगी, जिसमें 8 खिलाड़ी होंगे।
2- 36 ओवर मैच को 18 ओवर्स के दो हाफ में बांटा गया है। हाफ-टाइम में ब्रेक भी होगा।
3- हर टीम को खेलने के लिए 12 ओवर मिलेंगे। दोनों विपक्षी टीमें 6-6 ओवर डालेंगी।
4-पहले हाफ में रोटेशन के हिसाब से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करेंगी। तीनों टीमों की स्टार्टिंग पोजीशन ड्रॉ के जरिए तय होंगी।
5- 7 विकेट गिरने के बाद लास्ट खिलाड़ी अकेले बल्लेबाजी कर सकता है, लेकिन वो सिर्फ ईवन नंबर्स में ही रन बना सकता है। हालांकि अगर सातवीं विकेट पहले हाफ में ही गिर जाती है, तो टीम को हाफ के बचे हुए ओवरों को छोड़ना होगा। बचा हुआ बल्लेबाज दूसरी हाफ में पारी को जारी रख सकता है।
6- गेंदबाजी करने वाली टीम को 12 ओवरों के लिए एक नई गेंद मिलेगी। उस गेंद को वो दोनों टीमों के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे।
7- हर गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 3 ओवर डाल सकता है। यह तीन ओवर दोनों पारियों में बांटे जा सकते हैं।
8- हर टीम के पास 8 प्लेयर्स हैं, तो मैच के दौरान 3 अतिरिक्त फील्डर्स की अनुमति होगी। इन खिलाड़ियों का चयन डगआउट में बैठी टीम के हिसाब से किया जा सकता है।
9- क्रिकेट रूल्स जैसे वाइड, नो बॉल और बाउंसर्स मैच में एप्लाई होंगे।
10- बारिश के कारण अगर मैच को छोटा करना पड़ता है, तो 18,24 और 30 ओवरों तक किया जा सकता है। 3TC ने इसके लिए फॉर्मूला तय किया हुआ है।
11- अगर दो टीमों के बीच स्कोर टाई हो जाता है, तो सुपर ओवर के जरिए इस बात का फैसला होगा कि कौन सी टीम गोल्ड जीतेगी। तीनों टीमों के बीच स्कोर टाई हो जाता है, तीनों को गोल्ड मिलेगा। अगर दूसरे प्लेस के लिए स्कोर टाई होता है, तो सिल्वर मेडल को शेयर किया जाएगा।