दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान और मौजूदा SA20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) इन दिनों भारत में मौजूद हैं। उन्होंने मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ी है, जिसमें उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच और विकेटकीपर मार्क बाउचर (Mark Boucher) मौजूद रहे। ग्रीम स्मिथ ने इन दोनों खिलाड़ियों के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और उन्होंने बताया है कि दक्षिण अफ्रीका की नई टी20 लीग के भारत में होने वाले उद्घाटन के लिए हम सभी मुंबई के लिए रवाना हो रहे हैं।
ग्रीम स्मिथ ने ट्विटर से लेकर इन्स्टाग्राम पर एमएस धोनी और मार्क बाउचर के साथ एक सेल्फी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि, 'भारत में SA20 लीग के लॉन्च के लिए मुंबई के लिए रवाना होते हुए और साथ ही दक्षिण अफ्रीका व SA क्रिकेट के एक अच्छे दोस्त से मुलाकात हुई। यानी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दोस्त के रूप में एमएस धोनी का परिचय दिया तो क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के दोस्त के रूप में मार्क बाउचर का परिचय दिया। क्योंकि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के लिए मार्क बाउचर राष्ट्रीय टीम के कोच रहे थे।
क्रिकेट जगत के दर्शकों ने इस फोटो पर दिए जबरदस्त रिएक्शन
ग्रीम स्मिथ के इस बेहतरीन फोटो पर दर्शकों ने जबरदस्त कमेन्ट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। एक दर्शक ने लिखा कि टेस्ट के महान कप्तान और टी20 व एकदिवसीय के महान कप्तान के साथ सभी फॉर्मेट के बेहतरीन विकेटकीपर एक ही फ्रेम में। इसे कहते हैं 2 इन 1 तस्वीर! महान कप्तान, महान विकेटकीपर और दोनों का मिश्रण। आपको बता दें कि ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने सभी देशों में बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट खेला था जबकि एमएस धोनी ने भारत के लिए तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतीं।