आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से दक्षिण अफ्रीका का दिग्गज गेंदबाज हुआ बाहर 

कगिसो रबाडा चोट की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे
कगिसो रबाडा चोट की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे

आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 की सीरीज (SA vs IRE) से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) एंकल इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। दोनों ही मुकाबले ब्रिस्टल में खेले जाने थे। सीएसए के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रबाडा "बाएं मीडियल एंकल की चोट की समीक्षा के बाद" बाहर हो गए हैं।

रबाडा को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया था। इसके बाद तेज गेंदबाज शुरूआती दो मुकाबलों में खेलते हुए नजर आया लेकिन आखिरी मुकाबले से बाहर हो गया था। प्रोटियाज टीम ने आखिरी टी20 में एनरिक नॉर्टजे को मौका दिया था। शुरूआती दो मुकाबलों में रबाडा ने महज एक विकेट ही चटकाया था। वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। वहीं टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।

CSA ने जारी किये गए बयान में कहा,

वह [रबाडा] चिकित्सा प्रबंधन और पुनर्वास जारी रखेंगे और इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में उनकी प्रगति पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

टेस्ट सीरीज से पहले दो टी20 मैच खेलेगी दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड दौरे पर 17 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन उससे पहले आयरलैंड के खिलाफ वे दो टी20 मुकाबले भी खेलेंगे। दोनों मैच ब्रिस्टल में ही 3 और 5 अगस्त को खेले जाएंगे।

इसके बाद 17 अगस्त को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का दूसरा टेस्ट 25 अगस्त को मैनचेस्टर में खेला जायेगा। वहीं अंतिम मुकाबला 8 अगस्त से ओवल में खेला जायेग। इंग्लैंड का हालिया प्रदर्शन घरेलू सरजमीं पर अच्छा रहा है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को सीरीज जीतने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है।

Quick Links