'खिताब जीतना सोने पे सुहागा होगा', दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान ने T20 World Cup फाइनल से पहले दिया बड़ा बयान

South Africa v Australia - ICC Women
सूने लूस को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जीत का भरोसा

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Women Cricket team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Women Cricket team) के बीच रविवार को केप टाउन में महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस हाई वोल्‍टेज मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान सूने लूस (Sune Luus) ने कहा कि उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करके अपने देश में महिला क्रिकेट को नक्‍शे पर ला दिया है और खिताब जीतना सोने पे सुहागा होगा।

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार किसी विश्‍व कप के फाइनल में जगह बनाई है। उनका लक्ष्‍य देश के लिए पहला विश्‍व कप खिताब जीतने का होगा। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की कोशिश ऑस्‍ट्रेलिया को खिताबी हैट्रिक पूरी करने से रोकने की होगी।

बता दें कि प्रोटियाज टीम ने महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में इंग्‍लैंड को 6 रन से मात देकर फाइनल में जगह पक्‍की की थी। लूस के हवाले से आईसीसी ने कहा, 'यह मैदान के अंदर और बाहर अब तक शानदार टूर्नामेंट रहा है। हमारा लक्ष्‍य है देश को प्रेरित करना। महिला क्रिकेट को दक्षिण अफ्रीका के नक्‍शे पर लाना। युवा लड़कियां और लड़के गेंद व बल्‍ला उठायें। मेरे ख्‍याल से आम तौर पर महिला खेल को दक्षिण अफ्रीका में बढ़ाने और नक्‍शे पर लाने की जरुरत है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'उस बात के हिसाब से निश्चित ही हम काम कर रहे हैं। हमने कभी नहीं सोचा था कि अपने देश में ऐसा दृश्‍य देखेंगे। महिला क्रिकेट मैच के लिए लोग लाइन में खड़े होकर टिकट खरीद रहे हैं। यह बहुत विशेष है।'

सूने लूस ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमें ज्‍यादा दिखाने की जरुरत है कि हम देश में महिला क्रिकेट के प्रति गंभीर हैं। खिताब जीतना सोने पे सुहागा होगा।'

Quick Links