नीदरलैंड्स को मात देना क्‍यों है जरूरी? दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्‍तान केशव महाराज ने बताया

केशव महाराज को नीदरलैंड्स के खिलाफ दमदार प्रदर्शन का भरोसा
केशव महाराज को नीदरलैंड्स के खिलाफ दमदार प्रदर्शन का भरोसा

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के कार्यवाहक कप्‍तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने बतया कि शुक्रवार से सुपरस्‍पोर्ट पार्क में नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket team) के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज जीतना क्‍यों महत्‍वपूर्ण हैं।

यह सीरीज आईसीसी पुरुषोंकी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप सुपर लीग का हिस्‍सा है, जो 2023 विश्‍व कप क्‍वालीफिकेशन प्रक्रिया है। इस सीरीज में 30 अंक दांव पर लगे होंगे।

दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में 9वें स्‍थान पर रहते हुए हिस्‍सा लेगी। 30 अंकों से उसे टूर्नामेंट में क्‍वालीफाई करने के मौके को तरोताजा करने का मौका मिलेगा, जिसकी मेजबानी भारत करेगा।

केशव महाराज ने ट्रेनिंग सेशन के बाद कहा, 'यह सीरीज बहुत महत्‍वपूर्ण है और हम जानते हैं कि सुपर लीग अंक दांव पर होंगे क्‍योंकि निश्चित है कि हमें 2023 विश्‍व कप के लिए क्‍वालीफाई करने की जरूरत है। तो अब से प्रत्‍येक सीरीज सुपर लीग अंकों के लिए महत्‍वपूर्ण है। किसी भी सीरीज को हल्‍के में नहीं ले सकते, विशेषकर नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली इस सीरीज को बिलकुल भी नहीं।'

नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज के लिए कप्‍तान टेंबा बावुमा, एडेन मार्करम, क्विंटन डी कॉक, रासी वान डुसैन, कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टजे ने ब्रेक लिया है। महाराज ने कहा कि कुछ प्रमुख खिलाड़‍ियों को इस सीरीज में हिस्‍सा लेना चाहिए था।

नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज हल्‍के में नहीं लेंगे: महाराज

केशव महाराज ने कहा, 'हमने अपने नियमित खिलाड़‍ियों को आराम दिया है, लेकिन कई सदस्‍य हैं जो वनडे स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा हैं और हम इस सीरीज को हल्‍के में नहीं लेंगे। लंबे समय के बाद वेन पार्नेल के साथ गेंदबाजी करना अच्‍छा है। वह इस समय अच्‍छी लय में हैं और जिम्‍मेदारी उठा रहे हैं, जो देखकर अच्‍छा लगा।'

महाराज ने आगे कहा, 'नियमित खिलाड़यों के नहीं होने से युवाओं के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका है। इससे हमारी गहराई नजर आएगी और खिलाड़‍ियों को खुद का परीक्षण करने का मौका मिलेगा कि वह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में फिट होते हैं या नहीं।'

केशव महाराज ने आगे कहा, 'आज हमारा पहला अभ्‍यास सत्र था और खिलाड़ी किस स्‍तर पर हैं, यह देखकर अच्‍छा लगा। कुछ लड़कों ने चार दिवसीय क्रिकेट खेली और गेंदों का सामना करके उन्‍हें अच्‍छा महसूस हो रहा है।'

पिछले कुछ महीनों में वनडे क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन अनिरंतर रहा है और महाराज ने कहा कि वह धीरे-धीरे 2023 विश्‍व कप तरफ बढ़ रहे हैं।

महाराज ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमारी प्रगति थोड़ी धीमी है, लेकिन सभी चीजों की योजना है। 2023 तक आते-आते हमारी टीम परिपक्‍व हो जाएगी। हमें कुछ संयोजन परखने हैं और उम्‍मीद है कि हमारी टीम अच्‍छा प्रदर्शन करेगी।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications