T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान, गुजरात जायंट्स की खिलाड़ी को मिली कप्तानी

India v South Africa - Women
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम का हुआ ऐलान

South Africa Squad Womens T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम का ऐलान हो गया है। आईपीएल में गुजरात जायंट्स के लिए खेलनी वाली लौरा वोलवार्ट को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मारिजाने कैप और आयाबोंगा खाका समेत कई सारी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका की टीम काफी बेहतरीन लग रही है।

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहले बांग्लादेश में होना था लेकिन वहां पर अस्थिरता का माहौल इस वक्त है। इसी वजह से टूर्नामेंट को बांग्लादेश से यूएई शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद आईसीसी ने नया शेड्यूल भी जारी किया। अब 3 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड वुमेंस टीम के बीच पहला मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

दक्षिण अफ्रीका की टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल

सुने लूस और मरिजाने कैप को टीम में जगह मिली है। इसके अलावा सिनालो जाफता और क्लोए ट्रायन भी भी टीम का हिस्सा हैं। मरिजाने कैप से टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें रहेंगी। वो टीम की सीनियर खिलाड़ी हैं और गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देती हैं। इसी वजह से इस बार टी20 वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है। बल्लेबाजी में कप्तान लौरा वोलवार्ट के ऊपर काफी जिम्मेदारी रहने वाली है। वो अपनी धुआंधार पारियों के लिए जानी जाती हैं और वर्ल्ड कप के दौरान टीम उनसे काफी बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद करेगी।

टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें लेंगी हिस्सा

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी तक कई सारी टीमों का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम भी घोषित की जा चुकी है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इन 10 टीमों को दो ग्रुप A और B में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड को रखा गया है। हर एक टीम ग्रुप स्टेज में कुल मिलाकर 4 मैच खेलेगी। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now