SA vs IND: भारत ने स्पिनर को लेकर किया चौंकाने वाला फैसला, दक्षिण अफ्रीका की पहले गेंदबाजी 

Photo Courtesy: BCCI
Photo Courtesy: BCCI

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में होना है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमें बोर्ड पर रन बनाने की जरूरत है और गेंदबाज हमारे लिए काम करेंगे। हम परिस्थितियों और घास के कारण पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को समझते हैं, लेकिन लोग चुनौती के लिए तैयार हैं। हम जब भी यहां आते हैं, बड़ी उम्मीदें लेकर आते हैं। उन्होंने कॉम्बिनेशन को लेकर कहा कि लुंगी ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं। आज नांद्रे बर्गर और डेविड बेडिंघम डेब्यू कर रहे हैं।

वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम परिस्थितियों से भली-भांति परिचित हैं, हम यहां कई बार आ चुके हैं। हमें बोर्ड पर रन बनाने की जरूरत है और गेंदबाज हमारे लिए काम करेंगे। हम ऊपरी परिस्थितियों और घास के कारण पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को समझते हैं, लेकिन लोग चुनौती के लिए तैयार हैं। हम जब भी यहां आते हैं, बड़ी उम्मीदें लेकर आते हैं। वहीं कॉम्बिनेशन को लेकर रोहित ने कहा कि हम चार सीमर्स और एक स्पिनर के साथ खेल रहे हैं। अश्विन, जडेजा की जगह खेल रहे है। जड्डू की पीठ में थोड़ी ऐंठन थी, इसलिए अश्विन आए और वह एक गुणवत्ता वाले स्पिनर हैं। प्रसिद्ध डेब्यू कर रहे हैं और अन्य तेज गेंदबाज शार्दुल, सिराज और बुमराह हैं।

सेंचुरियन टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोट्ज़ी, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now