सेंचुरियन टेस्ट (SA vs IND) के पहले दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी समाप्त हुआ और स्टंप्स के समय भारत ने 59 ओवर में 208/8 का स्कोर बना लिया था। क्रीज पर केएल राहुल (70) के साथ मोहम्मद सिराज खाता खोले बिना मौजूद थे। आखिरी सत्र में सिर्फ 9 ओवर का ही खेल हो पाया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को आज आसानी से रन नहीं बनाने दिए।
पहला सत्र
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पारी के पांचवें ओवर में ही सही साबित हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (5) हुक शॉट खेलने के प्रयास में फाइन लेग पर कैच थमा बैठे और टीम को 13 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन ड्राइव लगाने के चक्कर में विकेटकीपर काइल वेरेन को कैच थमा बैठे। जायसवाल 37 गेंदों में चार चौके की मदद से 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 12 गेंदों में 2 रन बनाकर चलते बने।
यहाँ से बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली (33*) और श्रेयस अय्यर (31*) को शुरुआत में ही दक्षिण अफ्रीकी फील्डर्स के हाथों एक-एक जीवनदान मिला, जिसका इन दोनों ने बखूबी फायदा उठाया और चौथे विकेट के लिए 67 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए लंच तक कोई भी झटका नहीं लगने दिया। लंच के समय भारत ने 26 ओवर में 91/3 का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेब्यू मुकाबला खेल रहे नांद्रे बर्गर को दो और कगिसो रबाडा को एक विकेट मिला।
दूसरा सत्र
लंच के बाद भारत को 27वें ओवर में ही चौथा झटका लगा और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर कगिसो रबाडा की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हुए। विराट कोहली भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और उन्हें 38 के निजी स्कोर पर रबाडा ने विकेटकीपर काइल वेरेन के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। इस तरह भारत ने 107 के स्कोर तक अपने टॉप 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए।
रविचंद्रन अश्विन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर कैच आउट होकर 35वें ओवर में 121 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 150 के पार ले गए। इन दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी को कगिसो रबाडा ने तोड़ा और शार्दुल 24 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और चाय के समय क्रीज पर जमे हुए थे। भारत ने 50 ओवर में 176/7 का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने जबरदस्त गेंदबाजी की और इस सत्र में सभी विकेट अपने नाम करते हुए, 14वीं बार टेस्ट फॉर्मेट में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया।
तीसरा सत्र
चाय के बाद, केएल राहुल ने 80 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने आठवें विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह (1) के साथ 27 रनों की अहम साझेदारी की। बुमराह 54वें ओवर में 191 के स्कोर पर मार्को यानसेन का शिकार बने। भारतीय टीम ने 58वें ओवर में 200 रन पूरे किये लेकिन 59 ओवर के बाद बारिश आ गई और फिर खेल आगे नहीं हो पाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने पांच, नांद्रे बर्गर ने दो और मार्को यानसेन को एक विकेट मिला।