SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में हासिल की बढ़त, भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी में दो विकेट लेकर की वापसी 

South Africa India Cricket
South Africa vs India, 1st Test: Day 2

सेंचुरियन टेस्ट (SA vs IND) के दूसरे दिन स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 66 ओवर में 256/5 का स्कोर बनाया और भारत के पहली पारी के स्कोर 245 के आधार पर 11 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के लिए कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने बेहतरीन नाबाद शतक जड़ा, वहीं डेब्यू मुकाबला खेल रहे डेविड बेडिंघम ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

पहला सत्र

पहले दिन के स्कोर 208/8 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को 238 के स्कोर पर नौवां झटका लगा। मोहम्मद सिराज 5 रन बनाकर 66वें ओवर में गेराल्ड कोट्ज़ी की गेंद पर आउट हो गए। हालाँकि, उन्होंने आउट होने से पहले केएल राहुल का अच्छा साथ दिया और दोनों के बीच नौवें विकेट के लिए 47 रनों की अहम साझेदारी देखने को मिली। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने बेहतरीन छक्के के साथ सेंचुरियन के मैदान पर अपना दूसरा और अपने करियर का आठवां टेस्ट शतक पूरा किया।

हालाँकि, शतक के बाद केएल राहुल ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 137 गेंदों में 101 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। इस तरह भारत की पारी 67.4 में सिमटी। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा पांच और नांद्रे बर्गर ने तीन विकेट लिए।

South Africa vs India, 1st Test: Day 2
South Africa vs India, 1st Test: Day 2

जवाब में पहली पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और चौथे ही ओवर में एडेन मार्करम 5 रन बनाकर 11 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। यहाँ से अनुभवी डीन एल्गर (29*) और टोनी डी जोरजी (12*) ने कोई भी नुकसान नहीं होने दिया। लंच के समय तक दक्षिण अफ्रीका ने 16 ओवर में 49/1 का स्कोर बना लिया। पहले सत्र में 24.4 ओवर का खेल हुआ और तीन विकेट के नुकसान पर 86 रन बने।

दूसरा सत्र

लंच के बाद, डीन एल्गर और टोनी डी जोरजी की जोड़ी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। एल्गर ने 79 गेंदों में अपना 24वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 28वें ओवर में 100 रन पूरे किये। विकेट की तलाश में दिख रही भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह ने सफलता दिलाई और जोरजी 62 गेंदों में 28 रन बनाकर 104 के स्कोर पर कैच आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कीगन पीटरसन ज्यादा देर नहीं टिक पाए और उनकी पारी 2 के निजी स्कोर पर समाप्त हुई।

यहाँ से डीन एल्गर को अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे डेविड बेडिंघम का साथ मिला और दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। एल्गर ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी जारी रखी और उन्होंने 140 गेंदों में अपने करियर का 14वां टेस्ट शतक जड़ा। इन दोनों ने और कोई झटका नहीं लगने दिया। चाय तक दक्षिण अफ्रीका ने 49 ओवर में 194/3 का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।

South Africa vs India, 1st Test: Day 2
South Africa vs India, 1st Test: Day 2

तीसरा सत्र

चाय के बाद, दक्षिण अफ्रीका ने 51वें ओवर में 200 रन पूरे किये, वहीं डीन एल्गर और डेविड बेडिंघम के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई। बेडिंघम ने 80 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक बनाया लेकिन 61वें ओवर में 56 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। विकेटकीपर काइल वेरेन भी 4 रन बनाकर चलते बने।

हालाँकि, एल्गर जमे रहे और नाबाद 140 रन बनाकर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को बढ़त दिलाने में सफलता दिलाई। मार्को जानसेन भी 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को भी एक विकेट मिला।

Quick Links

App download animated image Get the free App now