दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की तैयारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान लम्बे ब्रेक के बाद आये विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर भरोसा जताया है। उनका साथ कोच रवि शास्त्री ने दिया और कहा कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीरीज जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारियों को लेकर कप्तान कोहली ने कहा कि विदेशों में जीतने के लिए आपको एक अनुभवी ख़िलाड़ी होना जरुरी होता है। इस बार भी हम पिछले दौरे की तरह मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे और जो हम पिछले दौरे पर नहीं कर पाए, वह हम इस दौरे पर करना चाहेंगे। कोहली ने इस दौरे पर अलग परिस्थितियों में खेलने को लेकर आगे कहा कि क्रिकेट का खेल बल्ले और गेंद का खेल होता है और परिस्थितियां क्रिकेट में मायने नहीं रखती। हमें अपनी काबिलियत पर किसी भी प्रकार का शक नहीं है। हम इस दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और एक टीम के रूप में हमें पूरा भरोसा है कि हम दक्षिण अफ़्रीकी टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि देश के लिए खेलना सबसे महत्वपूर्ण होता है और यदि आप विपरीत परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इससे ज्यादा संतुष्टि आपको नहीं मिलेगी। इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत सकती है: राहुल द्रविड़ कप्तान कोहली के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे और उन्होंने इस दौरे के सन्दर्भ में कहा कि सभी ख़िलाड़ी इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमने तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छा प्रदर्शन किया और साथ ही इंग्लैंड में भी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। हमारी तैयारियां पूरी हैं और हम जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका दौरा चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन वर्तमान भारतीय टीम चुनौतीयों का सामना अच्छे से करना जानती है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से 24 फरवरी तक 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।