जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका को भारतीय टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हराकर वन-डे सीरीज की लय बरकरार रखी। टीम इंडिया ने पिछले 7 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दर्ज की है, इसमें 1 टेस्ट, 5 वन-डे और एक टी20 शामिल है। भारतीय टीम इस सीरीज में भी अब 1-0 से आगे है। क्रिकेट जगत ने इस जीत के बाद कुछ दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी। जेपी डुमनी निराशाजनक है, पहले 6 ओवरों में गेंदबाजी खराब रही और हम विकेट के लिए सोचते रहे। इसके बाद बल्लेबाजी में हमारी शरुआती साझेदारियां नहीं हो पाई। अगर आप सही दिशा में नहीं जा रहे, तो आपको पेनेल्टी लगेगी। हमें सुधार के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। 204 रनों का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया। हम जैसे सीनियर खिलाड़ियों को ज्यादा जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। भुवनेश्वर कुमार, मैन ऑफ़ द मैच मैंने सही जगह गेंद डालने की कोशिश की, उनको देखा था कि वे कैसे गेंदबाजी करते हैं और अपने प्लान को अंजाम दिया। जब कठिन परिस्थितियों में आप अच्छा करते हैं, तो मजा आता है। मैं पिछले एक साल से नक़ल गेंद का इस्तेमाल कर रहा हूँ। आईपीएल के दौरान मैंने इस पर काम किया था। इसे भी पढ़ें: SAvIND: क्या दक्षिण अफ़्रीका पलटवार कर टी-20 सीरीज़ जीत पाएगा? विराट कोहली सभी ने प्रभावित करने वाला कार्य किया। शिखर धवन अद्भुत थे, यह टीम की पूरी बल्लेबाजी का नतीजा था। गेंद के साथ भुवी अपना अनुभव दिखा रहे हैं। यह हमारे नियंत्रित प्रदर्शनों में से एक है। हमने रन रेट को नीचे नहीं जाने दिया। मैं तो 16 ओवर में 220 सिच रहा था। सबसे बड़ा मैसेज टीम के लिए यह है कि हम यहाँ 25 तारीख तक हैं और प्रत्येक समय हमें अच्छा प्रदर्शन करना है। (पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग ने टीम को बधाई देते हुए शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की तारीफ की)
(कैफ ने कहा कि इंडियन टीम दक्षिण अफ्रीका को ऐसे हरा रही है, जैसे श्रीलंका को हर रही थी)