भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में पहला टेस्ट चल रहा है लेकिन गर्मी के साथ वहां पानी की समस्या भी काफी हो गई है। पिच बनाने के लिए पहले परेशानी हुई थी इसके बाद सूखे के चलते पानी की कमी भी दर्ज की गई। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को नहाने के लिए सिर्फ 2 मिनट लेने के लिए कहा गया। पानी की बचत के लिए यह निर्देश दिया गया।
इस प्रकार का आधिकारिक निर्देश केवल टीम इंडिया के लिए ही नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका की टीम और केपटाउन शहर के हर नागरिक के लिए यह नियम लागू किया गया। केपटाउन शहर दो तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है लेकिन बारिश नहीं होने के कारण पीने के पानी की किल्लत यहां हो गई। इसके बाद प्रशासन ने नियम लागू करते हुए ज्यादा खपत करने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान भी किया है।
इसे भी पढ़ें: SAvIND, पहला टेस्ट: पहले दिन दूसरे सत्र में दक्षिण अफ्रीका को लगे चार झटके, भारत की स्थिति मजबूत
खेल के बाद और अभ्यास के बाद नहाने की जरुरत पड़ती है लेकिन केपटाउन में लेवल छह संकट के चलते सबको पानी बचाने में योगदान देना होगा। लेवल छह का मतलब पेड़-पौधों में भी पानी नहीं दिया जा सकेगा। गर्मी के मौसम के चलते पीने के साथ नहाने के लिए भी पर्याप्त पानी की जरुरत रहती है लेकिन सूखे की वजह से हर व्यक्ति को दिन में 87 लीटर खपत की अनुमति है।