SA vs IND: सूर्यकुमार यादव के धुआंधार शतक के बाद भारतीय टीम की जबरदस्त जीत, कुलदीप यादव के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ढेर

South Africa India Cricket
South Africa vs India 3rd T20I

भारत ने दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) को जोहान्सबर्ग में खेले गये तीसरे टी20 में 106 रनों से बुरी तरह हराया और 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया। भारतीय टीम (Team India) ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 201/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 13.5 ओवर में सिर्फ 95 रन बनाकर ढेर हो गई। कुलदीप यादव ने सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट लिए और शानदार प्रदर्शन किया।

भारत की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों में 100 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक के मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल (4) के रिकॉर्ड की बराबरी की। सूर्यकुमार यादव को इस मैच में शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और 2 मैचों में 156 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पिछले मैच की प्लेइंग XI में तीन बदलाव किये। मार्को यानसेन, गेराल्ड कोट्ज़ी और ट्रिस्टन स्टब्स की जगह टीम में केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और डोनोवान फरेरा को शामिल किया गया। भारतीय टीम की शुरुआत तेज़ हुई और पहले 2 ओवर में ही 29 रन बन गये, लेकिन तीसरे ओवर में केशव महाराज ने लगातार दो गेंदों पर शुभमन गिल (6 गेंद 12) और तिलक वर्मा (0) को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की जबरदस्त शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को पांचवें ओवर में 50 के आंकड़े तक पहुंचाने के बाद 12वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदों में अपना तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया और 14वें ओवर में 141 के स्कोर पर वह 41 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए।

सूर्यकुमार यादव ने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था और उसके बाद सिर्फ 55 गेंदों में उन्होंने अपना चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा कर लिया। इस दौरान भारत ने 16वें ओवर में 150 का आंकड़ा पार किया था और सूर्या ने रिंकू सिंह (10 गेंद 14) के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी निभाई। 19वें ओवर में 188 के स्कोर पर रिंकू सिंह आउट हुए।

आखिरी ओवर में सूर्या ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन 194 के स्कोर पर वह 56 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद 199 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गये और उसी स्कोर पर जितेश शर्मा भी 4 रन बनाकर हिट विकेट आउट हो गये। मोहम्मद सिराज ने आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को 200 के पार पहुंचाया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज और लिज़ाड विलियम्स ने 2-2 एवं पहला मैच खेल रहे नांद्रे बर्गर एवं तबरेज़ शम्सी ने 1-1 विकेट लिया।

South Africa vs India 3rd T20I
South Africa vs India 3rd T20I

बड़े लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में 4 के ही स्कोर पर मैथ्यू ब्रीट्ज़के (4) आउट हो गये। इसके बाद चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर रीज़ा हेंड्रिक्स (13 गेंद 8) एक धीमी पारी खेलकर रन आउट हो गये। छठे ओवर में 42 के स्कोर पर हेनरिक क्लासेन (5) और सातवें ओवर में 42 के ही स्कोर पर एडेन मार्करम (14 गेंद 25) के आउट होने से दक्षिण अफ्रीका की जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई।

इसके बाद डेविड मिलर ने डोनोवान फरेरा (12) के साथ 33 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 10वें ओवर में 75 के स्कोर पर फरेरा आउट हो गये। दक्षिण अफ्रीका के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 20 रनों के अंदर गिर गये और 75/4 से स्कोर 14वें ओवर में 95/10 हो गया। 11वें ओवर में 82 के स्कोर पर एंडीले फेलुकवेयो (0) और 12वें ओवर में 89 के स्कोर पर केशव महाराज (1) आउट हुए। इसके बाद 14वें ओवर में कुलदीप यादव ने 94 के स्कोर पर नांद्रे बर्गर (1) एवं लिज़ाड विलियम्स (0) को चलता किया और फिर 95 के स्कोर पर डेविड मिलर (25 गेंद 35) को आउट करके उन्होंने टीम को धमाकेदार जीत दिला दी।

कुलदीप यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी बार पारी में 5 विकेट लिए और उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 2 एवं मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now