SAvIND: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 72 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 और दूसरी पारी में 130 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 209 और दूसरी पारी में सिर्फ 135 रन बनाये। भारत ने पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार हार का सामना किया था और 9 टेस्ट मैचों के बाद एक आखिरकार उन्होंने हार का स्वाद चखा। केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन 18 विकेट गिरे और बल्लेबाजों के लिए आज का दिन काफी खराब रहा। वर्नन फिलैंडर को टेस्ट में 9 विकेट लेने और पहली पारी में 23 रनों की अहम पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। चौथा दिन पहला सत्र चौथे दिन पहले सत्र में ही दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी सिर्फ 130 रनों पर सिमट गई। आज के दिन की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका ने 65/2 के स्कोर से की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले 65 रनों में दक्षिण अफ्रीका के अगले आठ विकेट निकाल लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। एबी डीविलियर्स ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये। ऋद्धिमान साहा ने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 10 शिकार का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया। दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त 207 रनों की हुई और भारत को टेस्ट जीतने के लिए 208 रनों का लक्ष्य मिला। इसे भी पढ़ें: SAvIND: ऋद्धिमान साहा ने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा शिकार का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया चौथा दिन दूसरा सत्र लंच के बाद भारत ने अपनी पारी शुरू की और शिखर धवन ने मुरली विजय के साथ टीम को ठीक ठाक शुरुआत दिलाई, लेकिन 30 के स्कोर भारत को दोहरा झटका लगा। आठवें ओवर में शिखर धवन (13) और नौवें ओवर में मुरली विजय (16) आउट हुए। इसके बाद 13वें ओवर में पुजारा भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ 32 रन जोड़े, लेकिन 22वें ओवर में फिलैंडर ने कोहली (28) को आउट किया और यहाँ से भारतीय पारी लड़खड़ा गई। 24वें ओवर में रोहित शर्मा (10) और 25वें ओवर में हार्दिक पांड्या चलते बने और भारत का स्कोर 77/6 हो गया। चाय से ठीक पहले रबाडा ने ऋद्धिमान साहा (8) को भी आउट किया। चाय के समय तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए थे और जीत के लिए उन्हें अभी भी 126 रनों की जरूरत थी। रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर नाबाद थे। चौथा दिन तीसरा सत्र चाय के बाद अश्विन (37) ने भुवनेश्वर कुमार (13*) के साथ 49 रन जोड़े, लेकिन 43वें ओवर में वर्नन फिलैंडर ने चार गेंदों में तीन विकेट लेकर भारतीय पारी को समाप्त कर दिया और टीम को 72 रनों से शानदार जीत दिला दी। भारतीय टीम 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। फिलैंडर ने पारी में 6 और मोर्ने मोर्कल एवं कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए। सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 जनवरी से सेंचूरियन में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 286 एवं 130 (एबी डीविलियर्स 35, मोहम्मद शमी 3/28, जसप्रीत बुमराह 3/39) भारत: 209 एवं 135 (रविचंद्रन अश्विन 37, फिलैंडर 6/42)