भारत ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारत ने सिर्फ एक विकेट खोकर 21वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय स्पिनरों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और युजवेंद्र चहल एवं कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए। युजवेंद्र चहल को पहली बार 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आइये नज़र डालते हैं दूसरे मैच में बने सभी आंकड़ों पर: # विकेट के मामले में भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत, पिछला रिकॉर्ड 8 विकेट (नैरोबी 1999 और ओवल 2017) का था। # दक्षिण अफ्रीका 118 रन बनाकर ऑल आउट हुई और यह उनका अपने घर में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले रिकॉर्ड 119 रनों का था, जो उन्होंने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिज़ाबेथ में बनाया था। साथ ही सेंचुरियन में भी यह किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर है, रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे (119 vs दक्षिण अफ्रीका, 2010) के नाम था। # युजवेंद्र चहल ने 22 रन देकर 5 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में भारत की तरफ से यह दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। रिकॉर्ड सुनील जोशी (5/6, नैरोबी 1999) के नाम है। # दक्षिण अफ्रीका में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले लेग स्पिनर बने युजवेंद्र चहल। # दक्षिण अफ्रीका में किसी भी स्पिनर द्वारा दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही युजवेंद्र चहल की, रिकॉर्ड निकी बोये (5/21 vs ऑस्ट्रेलिया, केपटाउन 2002) के नाम है । # युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने मिलकर आठ विकेट लिए। एक मैच में कलाई के स्पिनरों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इमरान ताहिर (7) और तबरेज़ शम्सी (2) के नाम है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में बेसेटेरे में 9 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। # भारत ने 177 गेंद रहे जीत हासिल की और दक्षिण अफ्रीका की अपने घर में बचे हुए गेंद के हिसाब से यह सबसे बड़ी हार है। # 2009 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए एकदिवसीय मैच के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एक मैच में एबी डीविलियर्स और फाफ डू प्लेसी टीम में नहीं थे। # विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अभी तक 2000 रन से ज्यादा जोड़ लिए हैं। इससे पहले उन्होंने गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के साथ 2000 रन से ज्यादा जोड़े हैं।