सेंचुरियन में आज से दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 269/6 का स्कोर बना लिया था। भारत की तरफ से अश्विन ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को बाँधकर रखा और साथ ही तीन विकेट भी लिए। एडेन मार्कराम ने 94 और हाशिम अमला ने 82 रन बनाये। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन के सभी आंकड़ों पर: # दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट खेलने वाले 334वें खिलाड़ी बने लुंगी एनगीडी। # एडेन मार्कराम ने अपने पांचवें टेस्ट की सातवीं पारी में 500 रन पूरे किये। इससे तेज़ 500 रन सिर्फ जावेद मियांदाद और विनोद काम्बली (5 पारी) के नाम है। मार्कराम ने अभी तक अपने करियर में दो शतक और दो अर्धशतक लगाये हैं। # रविचन्द्रन अश्विन ने पहले दिन 31 ओवर फेंके और 2000 के बाद एशिया से बाहर टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले भारतीय स्पिनर बने। 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिज़ाबेथ में हरभजन सिंह ने 30 ओवर फेंके थे। # दक्षिण अफ्रीका में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में 0 पर आउट हुए क्विंटन डी कॉक। # सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हाशिम अमला, उन्होंने जैक्स कैलिस (1267) का रिकॉर्ड तोड़ा। # नवम्बर 2012 के पर्थ टेस्ट के बाद पहली बार रन आउट हुए हाशिम अमला, उन्होंने इस दौरान 76 पारियां ली। # डीन एल्गर और एडेन मार्कराम के बीच अभी तक पांच टेस्ट की सात पारियों में 5 बार अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। # पार्थिव पटेल ने एशिया से बाहर आखिरी बार जनवरी, 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेला था। उस मैच में पार्थिव 18 साल 299 दिन के थे और वह स्टीव वॉ का आखिरी टेस्ट था। सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में 241* की शानदार पारी खेली थी। # टेस्ट डेब्यू के मुताबिक इस टेस्ट के सभी 22 खिलाड़ियों में पार्थिव पटेल सबसे सीनियर हैं। # सेंचुरियन में खेले गए पिछले 22 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने 17 टेस्ट जीते और सिर्फ दो हारे हैं।