सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन था। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 183/5 का स्कोर बना लिया था। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 335 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारतीय टीम पहली पारी में अभी भी 152 रन पीछे है और तीसरे दिन टीम को अच्छे स्कोर पर पहुँचाने की पूरी जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के ऊपर होगी। आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन के सभी आंकड़ों पर: # मोहम्मद शमी ने 29वें टेस्ट में 100 विकेट पूरे किये और ऐसा करने वाले सातवें भारतीय तेज़ गेंदबाज बने। भारत की तरफ से शमी से तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड सिर्फ कपिल देव (25 टेस्ट) और इरफ़ान पठान (28 टेस्ट) के नाम है। भारत की तरफ से अभी तक कुल मिलाकर 21 गेंदबाजों ने टेस्ट में 100 विकेट लिए हैं। # केशव महाराज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और 1912 के बाद ऐसा करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर बने। 106 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड ऑब्रे फॉकनर ने बनाया था। # विराट कोहली ने अपना 16वां टेस्ट अर्धशतक लगाया और दक्षिण अफ्रीका में यहं किसी भी भारतीय कप्तान का 50 से ऊपर का चौथा स्कोर है। अभी तक दक्षिण अफ्रीका में भारतीय कप्तान के तौर पर शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (169, केपटाउन 1996-97) ने बनाया है। # सेंचुरियन में पिछले 6 टेस्ट मैचों की पहली पारी का सबसे कम स्कोर इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका (335) ने बनाया, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम 397 रन थे।