दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच पहला वनडे बारिश के कारण बेनतीजा समाप्त

लगातार बारिश के कारण खेल रद्द करना पड़ा
लगातार बारिश के कारण खेल रद्द करना पड़ा

दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बेनतीजा समाप्त हो गया। बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 8 विकेट पर 277 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए नीदरलैंड्स का स्कोर 11 रन तक पहुंचा था, तभी बारिश ने खलल डाला और फिर लगातार बारिश के कारण मैच शुरू ही नहीं हो पाया।

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। रीजा हेंड्रिक्स महज 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद दूसरे ओपनर जैनेमन मलान भी 16 रन बनाकर चलते बने। 2 विकेट 24 रन के कुल स्कोर पर गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए जुबैर हमजा और वेरेयन्ने ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। इस बीच हमजा अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 56 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। वेरेयन्ने अर्धशतक पूरा होने के बाद भी खेलते रहे और 95 रन बनाकर आउट हुए। मध्यक्रम में कुछ बल्लेबाज फ्लॉप हो गए। इसके बाद निचले क्रम से फेहलुकवायो ने मोर्चा संभालते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वह 22 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 277 रन तक पहुँचाया। नीदरलैंड्स के लिए फ्रेड क्लासेन, किंगमा और ब्रेंडन ग्लोवर ने 2-2 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए नीदरलैंड्स ने 2 ओवर में 11 रन बनाए थे, इस समय मैदान पर बारिश शुरू हो गई और खेल रोक दिया गया। इसके बाद लगातार बारिश का खलल जारी रहा। निरीक्षण भी होता रहा लेकिन खेल संभव नहीं हुआ। अंत में मैच रद्द कर दिया गया। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने के बाद सीरीज के बचे हुए दोनों मैच अब नहीं खेले जाएँगे।

Quick Links