बेनोनी में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले (SA vs NED) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने नीदरलैंड्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 46.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 189 रन बना पाई, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 30 ओवर में 190/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका के सिसांडा मगाला को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी रही। विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉड की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। मैक्स ओ'डॉड ने 18 रनों की पारी खेली। विक्रमजीत सिंह ने 53 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया। वेस्ले बर्रेसी ने 7 और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 5 रनों का योगदान दिया। मूसा अहमद ने 17 रन बनाये। शरीज़ अहमद ने 2 और आर्यन दत्त ने 12 रन बनाये। तेजा निदमनुरू ने अच्छी बल्लेबाजी की और 48 रनों की पारी खेली। निचले क्रम के बल्लेबाजों से कुछ खास योगदान नहीं देखने को मिला और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सिसांडा मगाला और तबरेज शम्सी ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर क्विंटन डी कॉक 9 रन बनाकर 18 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वैन डर डुसेन ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 88 तक पहुँचाया। डुसेन ने 31 रनों की पारी खेली। बावुमा को एडेन मार्कराम का साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों ने अटूट शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। बावुमा 90 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्कराम ने भी 51 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।