जोहांसबर्ग में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज (SA vs NED) के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को 146 रनों के बड़े अंतर से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 370/8 का स्कोर बनाया, जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 39.1 ओवर में 224 रन बनाकर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान टेम्बा बावुमा 6 रन बनाकर 13 के स्कोर पर विवियन किंग्मा का शिकार बने। क्विंटन डी कॉक भी ज्यादा देर नहीं टिके और वह भी 8 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से रासी वैन डर डुसेन और एडेन मार्कराम ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला। डुसेन 25 रन बनाकर 94 के स्कोर पर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने 28 रनों का योगदान दिया। मार्कराम ने एक छोर से रन बनाने जारी रखे और उन्हें डेविड मिलर का बढ़िया साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की खबर ली और 199 रनों की साझेदारी की। इस बीच मार्कराम ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। वह 175 रन बनाकर आउट हुए। मिलर शतक से चूक गए और 91 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने एक बड़ा स्कोर बनाया। नीदरलैंड्स के लिए फ्रेड क्लासेन, विवियन किंग्मा और पॉल वैन मीकरन ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स ने सबसे पहले विक्रमजीत सिंह का विकेट गंवाया। वह 21 रन बनाकर आउट हुए। मैक्स ओ'डॉड और मूसा अहमद ने अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर को 100 के पार ले गए। मैक्स ओ'डॉड अर्धशतक से पहले ही 47 रन बनाकर चलते बने। मूसा ने 61 रनों की पारी खेली और 151 के स्कोर पर आउट हुए। वेस्ले बर्रेसी ने 29 और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 42 रन बनाये लेकिन बाक़ी के बल्लेबाज यहाँ से ज्यादा देर नहीं टिक पाए और टीम ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सिसांडा मगाला ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए।
इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंक तालिका में आठवां स्थान हासिल कर लिया है और वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर खिसक गई है। वेस्टइंडीज को अब भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए ज़िम्बाब्वे में क्वालीफ़ायर मुकाबले खेलने होंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप में स्थान पक्का हो गया है लेकिन उन्हें बस इस बात की उम्मीद करनी होगी कि मई में बांग्लादेश को आयरलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप न करे। अगर आयरलैंड एक भी मुकाबला हारती है या फिर मुकाबला टाई या रद्द होता है, तो दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर जाएगी।