दक्षिण अफ्रीका vs श्री लंका टी-20 विश्व कप हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Last Modified Nov 7, 2022 14:31 IST

आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने 4 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है। इन 4 मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने 3 जीते हैं जबकि श्रीलंका ने 1 बार जीत हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 160 रन है जबकि श्रीलंका द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 165 है जब ये दोनों टीमें विश्व कप में आपस में भिड़ी हैं। श्रीलंका द्वारा पोस्ट किया गया सबसे कम टोटल 46 है और तो वहीँ दक्षिण अफ्रीका द्वारा पोस्ट किया गया सबसे कम टोटल 78 है। पिछली बार 2021 में जब ये दोनों तेअमें आपस में भीड़ी थी तो दक्षिण अफ्रिका ने श्री लंका को 4 विकेट से हराया था।

दक्षिण अफ्रिका बनाम श्री लंका हेड टू हेड टी20 विश्व कप रिकार्ड्स

विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
दक्षिण अफ्रीका32 रनों श्रीलंका टी20 विश्व कप 2012हम्बंटोटा, श्रीलंका
श्रीलंका 5 रनों दक्षिण अफ्रीकाटी20 विश्व कप 2014ढाका, बांग्लादेश
दक्षिण अफ्रीका8 विकेट श्रीलंका टी20 विश्व कप 2016दिल्ली, भारत
दक्षिण अफ्रीका4 विकेटश्रीलंका टी20 विश्व कप 2021शारजाह, दुबई

टी20 विश्व कप 2012

बारिश से प्रभावित इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरूआत उतनी नहीं अच्छी रही, पहले दो विकेट जल्द खोने के बाद दक्षिण अफ्रिका की ओर से डीविलिअर्स और ड्यूप्लेसिस ने शानदार 38 रनों की साझेदारी करते हुए निर्धारित 7 ओवेरों में अपनी टीम को एक मजबूत लक्ष्य दे दिया।डीविलिअर्स के 13 गेंदों में 30 रनों के बदौलत दक्षिण अफ्रिका ने 78 रन बोर्ड पर लगा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री लंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दिलशान बिना बल्लेबाजी किए ही रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।पहले 5 ओवेरों में मात्र 30 रनों पर 3 विकेट खोने के बाद श्री लंकाई टीम पूरी तरह से दबाव में आया गयी और स्टेन के शानदार गेंदबाजी के बदौलत दक्षिण अफ्रिका ने श्री लंका को 32 रनों से इस मैच में हरा दिया।संगाकारा और मुनावीरा को छोड़ कर कोई भी श्री लंकाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छु सका।

टी20 विश्व कप 2014

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री लंकाई टीम की शुरूआत उतनी नहीं अच्छी रही, पहले दो विकेट जल्द खोने के बाद श्री लंका की ओर से संगाकारा और परेरा ने तीसरे विकेट के लिए शानदार 41 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। निर्धारित 20 ओवेरों में श्री लंका ने 7 विकेट खोकर 165 रन बोर्ड पर जड़ दिए।परेरा के 63 और मैथ्यूस के 43 रनों के बदौलत श्री लंका एक मजबूत स्थिति में था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रिकाटीम की शुरुआत अच्छी रही, पहला विकेट 32 रन पर खोने के बाद दुसरे विकेट के लिए साझेदारी करते हुए अमला और डुमिनी ने 50 रन जोड़े। डुमिनी के शानदार 39 रन के बदौलत दक्षिण अफ्रिका लक्ष्य के करीब तो पहुंचा पर निरंतर अंतराल पर विकेट खोने के चलते मैच 5 रनों से हार गया।

टी20 विश्व कप 2016

टॉस जीतकर पहले गेंदाबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रिका टीम की शुरूआत उतनी नहीं अच्छी रही।पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री लंका ने पहले 5 ओवरों में शानदार 45 रन बनाकर मात्र 2 विकेट खोए थे।वापसी करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों ने निरंतर अंतराल पर विकेट लेते गए और टीम की मैच में वापसी कराई।एक शानदार शुरुआत के बावजूद दिलशान और चंदिमल को छोड़कर कोई भी श्री लंकाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छु सका।दिलशान के 36 और चंदिमल के 21 के बदौलत सर लंका 19.3ओवेरों में 10 विकेट खोकर 120 रन बोर्ड पर लगा चुकी थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रिका टीम की शुरुआत अच्छी रही, पहला विकेट 15 रन पर खोने के बाद दुसरे विकेट के लिए साझेदारी करते हुए अमला और ड्यूप्लेसी ने 60 रन जोड़े। अमला के शानदार 56 रन और ड्यूप्लेसी के 31 रनों के बदौलत दक्षिण अफ्रिका यह मैच 8 विकेटों से जीत गया।

टी20 विश्व कप 2021

टॉस जीतकर पहले गेंदाबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रिका टीम की शुरूआत उतनी नहीं अच्छी रही।पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री लंका ने पहले 9 ओवरों में शानदार 61 रन बनाकर मात्र 2 विकेट खोए थे।वापसी करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों ने निरंतर अंतराल पर विकेट लेते गए और टीम की मैच में वापसी कराई।एक शानदार शुरुआत के बावजूद निशानका और असलंका को छोड़कर कोई भी श्री लंकाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छु सका।निशानका के 72 और असलनका के 21 के बदौलत श्री लंका 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 142 रन बोर्ड पर लगा चुकी थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रिका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, 8 ओवेरों में मात्र 49 रनों पर पहले 3 विकेट खोने के बाद चौथे विकेट के लिए साझेदारी करते हुए बवुमा और मार्कारम ने 50 रन जोड़े। बवुमा के शानदार 46 रन और मिलर के ताबड़तोड़ 13 में 23 रनों के बदौलत दक्षिण अफ्रिका यह मैच 4 विकेटों से जीत गया।

Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications