South Africa Women Beat India Women by 12 Runs: वनडे सीरीज और एकमात्र टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आखिरकार दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मात दी है। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला टीम को भारी पड़ा और मेहमान टीम ने स्कोरबोर्ड पर 189/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 190 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 177 रन बना सकी और मुकाबले को 12 रन से गंवा दिया।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज महिला टीम की सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की। कप्तान लौरा वोल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने 50 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। कप्तान लौरा ने 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पहला विकेट गिरने के बाद ताजमिन ने मारिजेन कैप के साथ मिलकर 96 रन और जोड़े। मारिजेन ने 33 गेंद पर 57 रन बनाये जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। ताजमिन अंत तक पारी को संभालती रही और उन्होंने 56 गेंद पर 81 रन का बड़ा योगदान दिया। ताजमिन ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के जड़े।
दक्षिण अफ्रीका ने चेन्नई के मैदान पर बनाया टी20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे बड़ा स्कोर
इन बेहतरीन पारियों के चलते दक्षिण अफ्रीका ने चेन्नई के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर स्थापित किया। पुरुष और महिला टीम में यह सबसे बड़ा स्कोर रहा है। इससे पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 182 रन का स्कोर इस मैदान पर स्थापित किया था।
190 रन के मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ताबड़तोड़ शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। शेफाली वर्मा ने 18 रन की पारी खेली जबकि स्मृति ने 46 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। स्मृति मंधाना और नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने आई डायलन हेमलता का विकेट लगातार मेहमान टीम ने झटका। भारतीय टीम को 10 ओवर में 103 रन की जरूरत थी।
कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। अंतिम ओवर में 21 रन टीम को जीत के लिए चाहिए थे लेकिन हरमनप्रीत कौर और जेमिमा केवल 8 रन बना पाई और टीम इंडिया ने मुकाबला 12 रन से गंवा दिया। टी20 फॉर्मेट के लिहाज से हरमनप्रीत ने 29 गेंद पर 35 रन की धीमी पारी खेली, तो दूसरी तरफ जेमिमा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। उन्होंने 30 गेंद पर 53 रन बनाये जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।