वेस्टइंडीज दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने स्क्वाड किया घोषित, दिग्गज ऑलराउंडर की हुई वापसी 

India v South Africa - Women
बल्लेबाजी के दौरान मारिजान कैप (Photo Source: Getty)

South Africa Womens Squad: दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है, 11 से 23 जून के बीच टी20 व वनडे सीरीज खेली जानी है। इन दोनों सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को स्क्वाड घोषित कर दिया। हाल ही में श्रीलंका में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेलने वाली ऑलराउंडर मारिजान कैप की वापसी हुई है, जिन्हें आराम दिया गया था।

Ad

मारिजान कैप ने दक्षिण अफ्रीका के लिए घर पर दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं डब्ल्यूपीएल 2025 के बाद से एक्शन में नजर नहीं आई हैं। हालांकि, अब वह धमाल मचाने को तैयार हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नजर आएंगी। कैप के अलावा तेज गेंदबाज तुमी सेखुखुने और आयंडा हलुबी को भी चुना है। ये दोनों भी श्रीलंका में खेली गई त्रिकोणीय का हिस्सा नहीं थीं।

त्रिकोणीय सीरीज के स्क्वाड में शामिल रहने वाली लेग स्पिनर सेशनी नायडू और बल्लेबाज लारा गुडॉल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। एनेके बॉश के ना होने के बावजूद गुडॉल को रिटेन नहीं किया गया है। बॉश अभी भी अपनी इंजरी से उबर रही हैं। ऑलराउंडर मियाने स्मित को टी20 टीम में पहली बार शामिल किया गया है, उन्होंने हाल ही में श्रीलंका में अपना डेब्यू किया था।

टी20 सीरीज कोच मंडला मशिम्बी की सबसे छोटे प्रारूप में पहली सीरीज होगी। मशिम्बी ने वेस्टइंडीज दौरे को लेकर कहा, "यह वेस्टइंडीज में एक रोमांचक व्हाइट बॉल का दौरा है, और खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमताओं का परीक्षण जारी रखने का एक शानदार अवसर है। जितना अधिक क्रिकेट हम खेलते हैं, उतना ही हम अपनी संयोजन और टीम के रूप में व्यक्तिगत विकास के बारे में सीखते हैं। मैं मारिजान, सेखुकुने और आयंडा (हलुबी) को फिर से टीम में देखकर बहुत उत्साहित हूं। उम्मीद है कि वे कुछ नई ऊर्जा के साथ आएंगी और वे टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगी।"

वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), तजमीन ब्रिट्स, नदीन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, आयंडा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिजान कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शंगासे, मियाने स्मित और क्लो ट्रायन

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications