बेनोनी में खेले गए पहले T20I में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका (SA-W vs SL-W) को 79 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 198/5 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंकाई टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई और 18.2 ओवर में 119 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट (63 गेंदों में 102) को शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में 25 के स्कोर पर तजमीन ब्रिट्स 8 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गईं। यहाँ से लौरा वोल्वार्ट और मरिजाने कैप के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी हुई, जिससे स्कोर 141 तक पहुंचा। कैप ने शानदार अर्धशतक जमाया और 40 गेंदों में 60 रन बनाकर 16वें ओवर में पवेलियन लौटीं। सुने लूस ने 14 रन बनाये।
वोल्वार्ट ने अपना पहला T20I शतक जमाया और वह 63 गेंदों में 102 रन बनाकर आखिरी ओवर में 197 के स्कोर पर आउट हुईं। उनकी पारी में 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। नदीन डी क्लर्क 1 रन बनाकर पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुईं। इस तरह दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम T20I में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। श्रीलंका की तरफ से अचिनी कुलसुरिया को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा और कप्तान चमारी अट्टापट्टू 1 रन बनाकर आउट हो गईं। उनकी जोड़ीदार विश्मी गुनारत्ने भी 8 रन बनाकर चलती बनीं। यहाँ से हर्षिता समरविक्रमा और हासिनी परेरा ने पारी को संभाला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। हासिनी ने 18 गेंदों में 30 रन बनाये और नौवें ओवर में 66 के स्कोर पर आउट हुईं। कविशा दिल्हारी भी 13 रन बनाकर चलती बनीं। वहीं, हर्षिता 38 रन बनाकर 97 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं।
शेष बल्लेबाजों में अनुष्का संजीवनी (14) को छोड़कर कोई भी डबल डिजिट के स्कोर तक नहीं पहुंचा और एक के बाद एक विकेट गिरने से 19वें ओवर में पारी समाप्त हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तुमी सेखुखुने और एनेरी डर्कसेन को दो-दो विकेट हासिल हुए।