दक्षिण अफ्रीका को दूसरे T20I में हराकर श्रीलंका ने की सीरीज में बराबरी, ऑलराउंडर खिलाड़ी की तूफानी पारी

(Photo Courtesy: Willow TV)
(Photo Courtesy: Willow TV)

पोटचेफ्सट्रूम में खेले गए दूसरे T20I में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका (SA-W vs SL-W) को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 137/8 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने 18.5 ओवर में 138/3 का स्कोर बनाया। श्रीलंका की कविशा दिल्हारी (28 गेंदों में 45* और 1/22) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने चौथे ओवर में 26 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया और तजमीन ब्रिट्स 8 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुईं। एने बॉश और मरिजाने कैप ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की, जिससे स्कोर 80 के पार पहुंचा। बॉश ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और 32 गेंदों में 50 रन बनाकर 10वें ओवर में 84 के स्कोर पर आउट हुईं।

यहाँ से विकेटों का पतन शुरू हुआ। एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होती गईं, जिससे स्कोर 118/7 हो गया। कैप ने 36 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 44 रन बनाये। कार्यवाहक कप्तान नदीन डी क्लर्क 16 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह दक्षिण अफ्रीकी टीम 130 पार का स्कोर बनाने में सफल रही। श्रीलंका की तरफ से अचिनी कुलसुरिया ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, इनोशी प्रियदर्शनी, कप्तान चमारी अट्टापट्टू और कविशा दिल्हारी को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को पांचवें ओवर में चमारी अट्टापट्टू (6) के रूप में पहला और बड़ा झटका लगा। हर्षिता समरविक्रमा ने 12 रन बनाये और उनके साथ मिलकर विश्मी गुणारत्ने ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। हासिनी परेरा सिर्फ 1 रन बनाकर 12वें ओवर में 62 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। यहाँ से गुणारत्ने का साथ देने आईं कविशा दिल्हारी ने 28 गेंदों में छह चौके की मदद से नाबाद 45 रन बनाकर अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। गुणारत्ने ने भी अच्छी पारी खेली और 57 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायन और नदीन डी क्लर्क ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now