ईस्ट लंदन में खेले गए तीसरे T20I में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका (SA-W vs SL-W) को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 155/6 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 19.1 ओवर में 156/6 का स्कोर बनाया। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू (46 गेंद 73) को प्लेयर ऑफ द मैच और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट को 158 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पांचवें ओवर में 37 के स्कोर पर पहला झटका लगा और ओपनर तजमीन ब्रिट्स 9 गेंदों में 7 रन बनाकर चलती बनीं। मरिजाने कैप भी खास कमाल नहीं दिखा पाईं और 8 रन बनाकर सातवें ओवर में 51 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। सुने लूस भी 5 रन बनाकर चलती बनीं। एने बॉश ने 21 गेंदों में 27 रन बनाये और 97 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं। कप्तान लौरा वोल्वार्ट और नदीन डी क्लर्क के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली, जिससे स्कोर 150 के पार पहुंचा। वोल्वार्ट ने अर्धशतक जड़ा और 47 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, क्लर्क ने 25 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाये। एलिज मारी-मार्क्स ने 4 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से सुगंदिका कुमारी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करता हुए श्रीलंका की शुरुआत खास नहीं रही और दूसरे ही ओवर में विश्मी गुणारत्ने (1) पवेलियन लौट गईं। चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा ने 97 रन जोड़े और अपनी टीम की तरफ से T20I में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। अट्टापट्टू ने 46 गेंदों में 73 रन बनाये, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे। यहाँ से कुछ विकेट और गिरे लेकिन हर्षिता ने अर्धशतक लगाते हुए 43 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नदीन डी क्लर्क ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
आपको बता दें कि श्रीलंका के लिए यह सीरीज जीत काफी खास है, क्योंकि उसने पहली बार किसी भी फॉर्मेट की द्विपक्षीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को मात दी है।