World Cup 2023 के लिए आयोजित इवेंट में कप्तान टेम्बा बावुमा झपकी लेते आये नजर, देखें वायरल तस्वीर  

Neeraj
3rd Betway One Day International: South Africa v Australia
3rd Betway One Day International: South Africa v Australia

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का बिगुल 5 अक्टूबर यानी कल से बजेगा, जिसके लिए सभी क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं। टूर्नामेंट से पहले आज अहमदाबाद में एक इवेंट हुआ, जिसमें सभी 10 टीमों के कप्तान शामिल हुए। इस दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी (South Africa Cricket Team) कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) सवाल-जवाब के सेशन में झपकी लेते नजर आये।

बता दें कि वर्ल्ड कप में इस बार ग्रैंड सेरेमनी का आयोजन नहीं होगा। हालाँकि, सभी कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटोशूट जरूर होना है। इसके लिए अहमदाबाद में एक इवेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी टीमों के कप्तान अलग-अलग शहरों से यहाँ पहुंचे। फोटोशूट से पहले खिलाड़ियों ने 'कैप्टन्स राउंड टेबल' कार्यक्रम के दौरान रिपोर्टर्स के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा राउंड टेबल के पास सिंगल कुर्सी पर बैठे थे। शायद इस दौरान वह काफी बोर हो गए थे और उनकी आँख लग गई। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह झपकी लेते हुए नजर आ रहे हैं।

आप भी देखें तस्वीर :

बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों टीमें मंगलवार को ही वहां पहुंच गई थीं। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी आज शाम अपने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे। वहीं टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के विरुद्ध करेगी। दोनों टीमें 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

बावुमा को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कमान सौंपी गई है। पिछले संस्करण में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टूर्नामेंट के खेले 9 मैचों में टीम सिर्फ 3 में जीत दर्ज कर पाई थी और पांच में हार मिली थी, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। इस बार अफ्रीकी टीम से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या वे वर्ल्ड कप का ख़िताब जीत पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment