खराब किस्मत लेकर पैदा हुआ है दिग्गज बल्लेबाज, पिछले 1 साल में गंवाए 4 बड़े टी20 फाइनल

Neeraj
South Africa v India - 5th Momentum ODI
South Africa v India - 5th Momentum ODI

Heinrich Klaasen, IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को भारत के हाथों 7 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस तरह प्रोटियाज का एक बार फिर से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक पाए और वे एक-दूसरे को दिलासा देते नजर आए। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन टीम के सबसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी रहे, क्योंकि पिछले एक साल में वह टी20 टूर्नामेंट्स में चौथी बार फाइनल मुकाबले में ट्रॉफी जीतने का स्वाद चखने में नाकाम रहे।

हेनरिक क्लासेन को फिर फाइनल मुकाबले में मिली निराशा

दरअसल, पिछले साल जुलाई में मेजर क्रिकेट लीग में क्लासेन की टीम सिऐटल ऑर्कास टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी। लेकिन अंतिम पड़ाव में उसे एम आई न्यूयॉर्क के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

2024 में SA20 लीग में भी क्लासेन की टीम डरबन सुपर जायंट्स फाइनल में पहुंची थी। जहां उसे सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने 89 रन से पटखनी देते हुए ख़िताब पर कज्बा जमाया था। इस तरह क्लासेन दूसरी बार ट्रॉफी जीतने से चूके।

आईपीएल 2024 में क्लासेन ने सनराइजर्स हैदराबद का प्रतिनिध्त्व किया था। टूर्नामेंट के दौरान उनका बल्ला भी जमकर चला था। क्लासेन ने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

पिछले सीजन में एसआरएच टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से धूल चटाई थी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने प्रोटियाज को रौंदते हुए बाजी मार ली। इस तरह क्लासेन पिछले एक साल में चार टी20 टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचने के बाद भी जीत का जश्न नहीं मना सके।

गौरतलब हो कि भारत के खिलाफ हुए इस मुकाबले में क्लासेन काफी अच्छी लय में बल्लेबाजी करते नजर आए थे। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 52 रन बनाए थे, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

क्लासेन जब आउट होकर गए थे, तब टीम काफी अच्छी स्थिति में थी और मैच उसकी पकड़ में था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में जबरदस्त वापसी की और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए। 20वें में प्रोटियाज को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी और हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद पर डेविड मिलर का विकेट हासिल करके सिर्फ 8 रन दिए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications