दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी से इंग्लैंड में मारपीट, दो ऑपरेशन के बाद भी नहीं आया होश

इस खिलाड़ी के अब तक दो ऑपरेशन हो चुके हैं
इस खिलाड़ी के अब तक दो ऑपरेशन हो चुके हैं

Ad

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के युवा क्रिकेटर मोंडली खुमालो शनिवार की रात ब्रिजवाटर के एक पब के बाहर मारपीट के बाद कोमा में चले गए हैं। वह ब्रिस्टल में हैं। 20 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 2020 विश्व कप अभियान के दौरान दक्षिण अफ्रीका के अंडर -19 टीम में थे। फ़िलहाल वह अस्पताल में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेटर के दिमाग से खून बह रहा है और दो ऑपरेशन भी हो चुके हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। खुमालो एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में अपने पहले विदेशी कार्यकाल के एक हिस्से के रूप में नॉर्थ पेथर्टन क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में क्वा-ज़ुलु नटाल इनलैंड से अनुबंधित यह युवा पिछले सप्ताह अपनी टीम की जीत का जश्न मना रहा था। उसी समय यह चौंकाने वाली घटना हुई। खबरों में यह भी बताया गया है कि मारपीट से आई चोट के बाद यह खिलाड़ी अचेत हो गया था। इसके बाद उनको इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। इस मारपीट के बाद एक 27 वर्षीय आदमी को गिरफ्तार किया जा चुका है। क्लब ने कहा है कि इस खिलाड़ी को यूके बुलाने के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है।

खुमालो ने 2020 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने चार प्रथम श्रेणी मैच, एक लिस्ट ए मैच और चार टी20 मैच खेले हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 11 और टी20 में दो विकेट हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए उनकी मेडिकल स्थिति एक बुरी खबर है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications