दक्षिण अफ्रीका दौरे (SA vs NED) पर आई नीदरलैंड्स को दक्षिण अफ्रीका इनविटेशन XI के खिलाफ 28 मार्च को खेले गए टूर मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 50 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 207 रन बनाये, जवाब में इनविटेशन XI ने 36 ओवर में 208/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने ओपनर विक्रमजीत सिंह का विकेट तीसरे ओवर में 6 के स्कोर पर गंवा दिया। वह 1 रन बनाकर आउट हुए। मूसा अहमद भी 1 रन बनाकर चलते बने। ओपनर मैक्स ओ'डॉड ने 46 गेंदों में 29 रन बनाये और सेनुरन मुथुसामी का शिकार बने। वेस्ली बर्रेसी ने भी 31 रनों की पारी खेली। तेजा निदमनुरू 12 रन बनाकर 115 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स अच्छी पारी खेल रहे थे लेकिन 38 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। आर्यन दत्त ने 39 रनों का योगदान दिया। शरीज़ अहमद ने 33 और पॉल वैन मीकरन ने नाबाद 15 रन बनाकर टीम के स्कोर को किसी तरह 200 के पार पहुँचाया। दक्षिण अफ्रीका इनविटेशन XI की तरफ से ईथन बॉश ने तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को लेसेगो सेनोक्वाने और कप्तान टोनी डी जॉर्जी की जोड़ी ने 31 रनों की शुरुआत दिलाई। जॉर्जी ने 24 रन बनाये। जॉर्डन हरमन ने 15 और सेनोक्वाने 27 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज 67 के स्कोर पर आउट हुए। विहान लुबे और मैथ्यू ब्रीटज़के ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 119 तक पहुँचाया। ब्रीटज़के 26 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सिनेथेम्बा केशिले ने 18 रन बनाये। लुबे ने अच्छी बल्लेबाजी की और 46 रन बनाकर 182 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। सेनुरन मुथुसामी ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 27 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। नीदरलैंड्स के लिए रयान क्लेन ने तीन विकेट लिए।