भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज (SA vs IND) में दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से होना है, जिसे जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में भारत का 2-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। हालाँकि, इस मुकाबले से पहले प्रोटियाज को बड़ा झटका लगा है और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोट्ज़ी (Gerald Coetzee) केपटाउन में खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। कोट्ज़ी को पेल्विक सूजन की समस्या हुई है और इसी वजह से यह तेज गेंदबाज सीरीज के आखिरी मुकाबले का हिस्सा नहीं होगा।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की रिलीज के अनुसार, सेंचुरियन में पहले टेस्ट के दौरान कोट्ज़ी को सूजन हो गई थी और भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए उनकी परेशानी में बढ़ोतरी हुई। शुक्रवार को उनके स्कैन से पता चला कि उनकी चोट कितनी बढ़ गई है।
मुकाबले में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत की पहली पारी के दौरान 16 ओवर की गेंदबाजी में एक विकेट हासिल किया था। वहीं, तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में कोट्ज़ी केवल पांच ओवर फेंक सके और मैदान छोड़कर चले गए थे। हालाँकि, दक्षिण अफ्रीका को उनकी कमी महसूस नहीं हुई थी, क्योंकि अन्य तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी।
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट के लिए कोट्ज़ी के बाहर होने पर रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। उनके पास स्क्वाड में तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में लुंगी एनगीडी और वियान मुल्डर का विकल्प है।
टेम्बा बावुमा भी हो चुके हैं बाहर
आपको बता दें कि गेराल्ड कोट्ज़ी केपटाउन टेस्ट से बाहर होने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा भी बाहर हो चुके हैं, जिन्हें सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान बाईं हैमस्ट्रिंग में समस्या हो गई थी। उनकी रिप्लेसमेंट के रूप में स्क्वाड में ज़ुबैर हमज़ा को शामिल किया गया था। वहीं, कप्तानी की जिम्मेदारी डीन एल्गर को सौंपी गई है, जिन्होंने पहले मैच में भी बावुमा की गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व किया था।