इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया। ऐसे में टीम को 72 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम को अपना अगला मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से खेलना है। मुकाबले से पहले फ्रेंचाइची को बेहद ही अच्छी खबर मिली है। टीम के साथ साउथ अफ्रीका के तीन क्रिकेटर एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन टीम से जुड़ गए हैं। मार्कराम मौजूदा सीजन के लिए टीम के नियमित कप्तान भी हैं।तीनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण आईपीएल शुरू होने से पहले टीम से नहीं जुड़ पाए थे। इनके जुड़ने से सनराइजर्स हैदराबाद की बड़ी परेशानी दूर हो गई है। एडेन मार्कराम के आने से टीम की कप्तानी की समस्या दूर होगी, साथ ही बल्लेबाजी भी मजबूत होगी। मार्कराम का हालिया फॉर्म शानदार है और उनसे फ्रेंचाइजी को धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद होगी।SunRisers Hyderabad@SunRisersAnd we all go, ProteYAAAAAS! 🤩 @AidzMarkram | #OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL20232679363And we all go, ProteYAAAAAS! 🤩 @AidzMarkram | #OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 https://t.co/RGZjtM7DDPआईपीएल में एडेन मार्कराम का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 20 मैच में 40.54 के औसत और 134.10 के स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने पिछले साल सनराइजर्स के 14 मैच में 47.63 के औसत से 381 रन बनाए थे। हेनरिक क्लासेन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक जड़ा था। ऐसे में उनका फॉर्म भी अच्छा है।मार्को जानसेन की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी20 में उन्हें खेलने को मिला और उन्होंने 52 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में में 2 विकेट झटके। आईपीएल में उन्होंने 10 मैच में 8.39 की इकॉनमी और 35.44 के औसत से 9 विकेट लिए हैं। पिछले आईपीएल सीजन उन्होंने 8 मैच में 39.14 के औसत और 8.56 की इकॉनमी से 7 विकेट झटके थे।