1 दिसंबर से नेपाल में होने वाले 13वें साउथ एशियन गेम्स के लिए बांग्लादेश ने अपनी पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों का ऐलान कर दिया है। पुरुष टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन करेंगे और टीम में सौम्य सरकार और अफीफ हुसैन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा महिला टीम की कप्तान सलमा खातून होंगी।
साउथ एशियन गेम्स में बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका की अंडर-23 टीमें हिस्सा लेंगे। नेपाल और श्रीलंका के बीच 3 दिसंबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा। 9 साल के बाद साउथ एशियन गेम्स में क्रिकेट की वापसी हुई है। आखिरी बार 2010 इसमें क्रिकेट खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश ने गोल्ड मेडल जीता था।
कप्तान बनाए जाने के बाद नजमुल हुसैन ने कहा कि हमारा लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतने पर है। जहां तक मुझे पता है नेपाल में इस वक्त काफी ठंड है, इसलिए वहां की परिस्थितियों से हमें जल्द से जल्द तालमेल बिठाना होगा। वहीं राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल हबीबुल बशर ने कहा कि हमारे पास 3 खिलाड़ियों को अंडर-23 से ऊपर लेने का मौका था, इसलिए हमने सौम्य सरकार को टीम में शामिल किया।
वहीं महिला टीम की तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने भी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि हमें पहली बार साउथ एशियन गेम्स में खेलने का मौका मिल रहा है और हम इसे यादगार बनाना चाहते हैं। आपको बता दें कि सभी सात टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में नेपाल, भारत, श्रीलंका और भूटान की टीमें हैं।
साउथ एशियन गेम्स के लिए बांग्लादेश की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम इस प्रकार हैं:
पुरुष टीम
मोहम्मद सैफ हसन, नईम शेख, अफीफ हुसैन, जाकिर हुसैन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), यासिर अली चौधरी, सैय्यद मिन्हाजुल अबेदीन अफरीदी, सुमोन खान, महीदुल इस्लाम भुईयान अंकोन, तनवीर इस्लाम, मनिक खान, मेहदी हसन राना, सौम्य सरकार, महादी हसन, हसन महमूद।
महिला टीम
सलमा खातून (कप्तान), निगार सुल्ताना, जहांआरा आलम, आएशा रहमान, फरजाना हक, मुर्शिदा खातून, संजीदा इस्लाम, शबनम मुस्तारी, फहीमा खातून, शमीमा सुल्ताना, नहिदा अख्तर, खदीजा तुल कुबरा, रितु मोनी, पूजा चक्रवर्ती और राबिया अख्तर