टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 का 40वां मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स (SA vs NED) के बीच खेला गया, जिसमें नीदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर करते हुए 13 रनों से जीत दर्ज की। प्रोटियाज टीम नीदरलैंड्स से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मैच में नीदरलैंड्स की पारी के आखिरी ओवर के दौरान स्टेडियम में मौजूद आदमी ने शानदार कैच लपका जिसका एक वीडियो आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाये। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना सकी। नीदरलैंड्स की ओर से इस जीत के हीरो कॉलिन एकरमैन रहे, उन्होंने 26 गेंदों पर 41* रनों की शानदार धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।
अपनी पारी का दूसरा छक्का एकरमैन ने 20वें ओवर में वेन पार्नेल को उनकी तीसरी गेंद पर जड़ा था। एकरमैन द्वारा लगाए गए इस छक्के में गेंद सीधा स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के बीच जाकर गिरी और उनमें से मौजूद एक दर्शक ने शानदार तरीके से अपने बाएं हाथ से कैच लपक लिया। जिसे देखकर सभी चकित रह गए।
आईसीसी ने इस कैच का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बेहतरीन कैचों में से एक।
दक्षिण अफ्रीका हुआ टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
गौरतलब है कि प्रोटियाज टीम के लिए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद अहम था लेकिन टीम को हार का मुँह देखना पड़ा। वहीं नीदरलैंड्स ने इस इवेंट में सुपर-12 में कुल पांच खेले जिसमें से टीम दो मैचों में जीती और तीन में हार का सामना किया। ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।