स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग - फरवरी 2021 के टॉप 10 खिलाड़ी

Photo - BCCI
Photo - BCCI

# एनक्रूमाह बोनर

एनक्रूमाह बोनर
एनक्रूमाह बोनर

बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज की 2-0 की चौंकाने वाली जीत में एनक्रूमाह बोनर का काफी अहम योगदान रहा और 2 मैचों में 231 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने चौथी पारी में 395 रनों का पीछा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। बोनर ने उस पारी में 86 रनों का योगदान दिया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने 90 और 38 रनों की अहम पारियां खेली थी।

# काइल मेयर्स

काइल मेयर्स
काइल मेयर्स

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में काइल मेयर्स ने अपना डेब्यू किया और दूसरी ही पारी में 210 रन बनाकर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए। बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 395 रनों का पीछा करते हुए रिकॉर्ड जीत हासिल की और डेब्यू टेस्ट में रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने वाले मेयर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

# रहकीम कॉर्नवॉल

रहकीम कॉर्नवॉल
रहकीम कॉर्नवॉल

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रहकीम कॉर्नवॉल ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर टीम की सीरीज जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैच में 9 विकेट लेने के लिए कॉर्नवॉल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा पहले टेस्ट में भी उन्होंने पांच विकेट लिए थे।

# हसन अली

हसन अली
हसन अली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने 10 विकेट लेकर टीम को सीरीज में 2-0 की जबरदस्त जीत दिलाई। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 95 रनों से हराया और हसन अली को दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

नोट - इसके अलावा फरवरी में जो रुट (3 मैच में 333 रन बनाये लेकिन लगातार चार परियों में फ्लॉप), जैक लीच (3 मैच 16 विकेट), मेहदी हसन (2 मैच, 10 विकेट और 198 रन), लिटन दास (2 मैच, 200 रन), तैजुल इस्लाम (2 मैच, 12 विकेट), मोमिनुल हक (2 मैच, 188 रन), जोशुआ डा सिल्वा (2 मैच, 174 रन) और एडेन मार्कराम (रावलपिंडी टेस्ट में शतक) ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications