टी20
फरवरी में 5 टी20 खेले गए और उस आधार पर टॉप 3 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
# मोहम्मद रिज़वान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में मोहम्मद रिज़वान ने 197 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। रिज़वान ने पहले टी20 में 104 रनों की शतकीय पारी खेली थी और उसके बाद अगले दो वनडे में 51 और 42 रन बनाये। इसके अलावा रावलपिंडी टेस्ट में भी रिज़वान ने शतकीय पारी खेली थी और उन्हें टेस्ट सीरीज में भी मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।
# डेवन कॉनवे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे ने 59 गेंदों में 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और टीम की 53 रनों की जीत में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। कॉनवे ने न्यूजीलैंड की 19/3 के स्कोर से वापसी करवाई थी और 184/5 तक पहुंचाया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम जवाब में 131 रन ही बना पाई थी।
# मार्टिन गप्टिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में मार्टिन गप्टिल ने फॉर्म में वापसी की और 50 गेंदों में 97 रनों की धुआंधार पारी खेली। न्यूजीलैंड ने 219/7 का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया (215/8) को रोमांचक मुकाबले में चार रनों से हराया। गप्टिल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
नोट - इसके अलावा फरवरी में डेविड मिलर (3 मैच 116 रन, आखिरी टी20 में 85*), जेम्स नीशम (2 मैच, 2 विकेट एवं 71 रन), मार्कस स्टोइनिस (दूसरे टी20 में 78), ड्वेन प्रिटोरियस (3 मैच, 6 विकेट, दूसरे टी20 में 5/17), तबरेज़ शम्सी (3 मैच, 6 विकेट), मिचेल सैंटनर (2 मैच, 5 विकेट) और ईश सोढ़ी (2 मैच, 5 विकेट) ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया।