1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कुल मिलाकर 22 अंतररराष्ट्रीय मैच खेले गए, जिसमें सात मैच टेस्ट, आठ मैच वनडे और सात मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय थे। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में हराया और उसके बाद न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में हराया। पाकिस्तान ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को हराया। न्यूजीलैंड-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा।
यह भी पढ़ें: नवंबर 2019 के टॉप 15 खिलाड़ी
भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया, वहीं आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 में यूएसए ने तीन और स्कॉटलैंड एवं यूएई ने एक-एक मैच जीता। भारत ने टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया। इसके अलावा साउथ एशियाई खेलों में नेपाल ने तीन और मालदीव्स ने एक मुकाबला जीता।
अब आइये नज़र डालते हैं इन मैचों के आधार पर दिसंबर के टॉप 10 खिलाड़ियों पर:
टेस्ट
दिसंबर में सात टेस्ट मैच खेले गए और उस आधार पर टॉप 5 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
# डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में 335 रनों की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की 2-0 की जीत में मैन ऑफ़ द मैच के साथ मैन ऑफ़ द सीरीज भी रहे। हालाँकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में वॉर्नर चार पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके।
# मार्नस लैबुशेन
ऑस्ट्रेलिया टीम के युवा बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है। मार्नस लैबुशेन ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 162 रनों की पारी खेली और उसके बाद पर्थ के डे-नाईट टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 143 एवं 60 और मेलबर्न में 63 एवं 19 रनों की पारी खेली।
# मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में सात विकेट लेने के बाद पर्थ में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच रहे। मेलबर्न टेस्ट में स्टार्क ने 2 विकेट लिए।
# आबिद अली
आबिद अली ने श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया और उसके बाद कराची टेस्ट में भी 174 रनों की शानदार पारी सहित 212 रन बनाये और दोनों मैच में मैन ऑफ़ द मैच के अलावा मैन ऑफ़ द सीरीज भी रहे।
# बाबर आज़म
बाबर आज़म ने श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में शतक लगाया और उसके बाद कराची टेस्ट में भी शतक सहित 160 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भी उन्होंने 97 रनों की बढ़िया पारी खेली थी।
वनडे एवं टी20
दिसंबर में कुल मिलाकर आठ वनडे और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए और उसके आधार पर टॉप 5 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
# रोहित शर्मा
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा मैन ऑफ़ द सीरीज रहे। उन्होंने तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 258 रन बनाये। इसके अलावा टी20 सीरीज में भी उन्होंने एक अर्धशतक सहित 94 रन बनाये।
# केएल राहुल
केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 195 रन बनाये, वहीं टी20 सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक सहित 164 रन बनाये।
# विराट कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली मैन ऑफ़ द सीरीज रहे। उन्होंने दो अर्धशतक सहित 183 रन बनाये। वनडे सीरीज के पहले दो मैच में फ्लॉप होने के बाद कोहली ने तीसरे मैच में 85 रन बनाये और मैन ऑफ़ द मैच रहे।
# शाई होप
शाई होप ने वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ एक शतक और एक अर्धशतक सहित 222 रन बनाये, लेकिन टीम को सीरीज में जीत नहीं दिला सके।
# शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर ने चेन्नई वनडे में भारत के खिलाफ 139 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में मैन ऑफ़ द मैच रहे। टी20 सीरीज में उन्होंने एक अर्धशतक सहित 120 रन बनाये।