1 नवंबर से 30 नवंबर तक कुल मिलाकर 34 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए, जिसमें 5 मैच टेस्ट, 3 मैच वनडे और 26 मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय थे। भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 और तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया। वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में नीदरलैंड्स ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के फाइनल में पापुआ न्यू गिनी को हराया, वहीं आयरलैंड ने नामीबिया को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद पाकिस्तान को 2-0 से हराया। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से हराया।
यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2019 के टॉप 15 खिलाड़ी
इसके अलावा अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 हराया। टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो और नई टीमों ने डेब्यू किया और मलावी ने मोज़ाम्बिक को सात मैचों की सीरीज में 5-1 से हराया।
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान और न्यूजीलैंड-इंग्लैंड सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 29 नवंबर से शुरू हुआ, इसलिए इन दोनों मैचों को अगले महीने के रैंकिंग में जगह दी जाएगी।
अब आइये नज़र डालते हैं इन मैचों के आधार पर नवंबर के टॉप 15 खिलाड़ियों पर:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं