1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कुल मिलाकर 97 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए, जिसमें 3 मैच टेस्ट, 1 मैच वनडे और 93 मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय थे। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से बुरी तरह हराया, वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हराया, जिसका आखिरी मुकाबला अक्टूबर में हुआ।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के 47 मुकाबले खेले गए और आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, नीदरलैंड्स, नामीबिया, स्कॉटलैंड एवं ओमान ने अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया। श्रीलंका ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया।
यह भी पढ़ें: सितम्बर 2019 के टॉप 10 खिलाड़ी
इसके अलावा अक्टूबर में वानातू ने मलेशिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से हराया। सिंगापुर में खेली गई टी20 त्रिकोणीय सीरीज में ज़िम्बाब्वे ने खिताबी जीत हासिल की। अर्जेंटीना ने 7 टीमों के साउथ अमेरिका टी20 चैंपियनशिप के फाइनल में मेक्सिको को हराया और टूर्नामेंट पर कब्ज़ा किया। क़तर ने जर्सी को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया। चेक रिपब्लिक ने माल्टा को दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में हराया। स्पेन ने पुर्तगाल और जिब्राल्टर को हराकर आइबेरिया कप पर कब्ज़ा किया। हेलेनिक प्रीमियर लीग में भी ग्रीस, सर्बिया और बुल्गेरिया के बीच चार टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए।
ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका टी20 सीरीज के भी दो मुकाबले खेले, लेकिन इसका आखिरी मुकाबला नवंबर के खेला गया और इस सीरीज को अगले महीने की पावर रैंकिंग में जगह दी जाएगी।
नोट: टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली टीमों की संख्या 69 हो गई है
अब आइये नज़र डालते हैं इन मैचों के आधार पर अक्टूबर के टॉप 15 खिलाड़ियों पर:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं