टेस्ट
# केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 274 रन बनाये और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। पहले मैच में उन्होंने 200 रनों की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच रहे। दूसरे टेस्ट की एकमात्र पारी में उन्होंने 74 रनों की उम्दा पारी खेली।
# रॉस टेलर
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 200 रनों की शानदार पारी खेली और साथ ही अपने देश की तरफ से सबसे ज्यादा शतक (18) लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
# रहमत शाह
देहरादून टेस्ट में अफगानिस्तान की ऐतिहासिक टेस्ट जीत में सबसे बड़ा योगदान रहमत शाह का रहा। पहली पारी में 98 और दूसरी पारी में 76 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 54 रनों की पारी भी खेली थी।
# नील वैगनर
न्यूजीलैंड के नील वैगनर ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट में सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए। पहले टेस्ट की पहली पारी और दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने पांच-पांच विकेट लिए। इसके अलावा पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने दो और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लिए।
# राशिद खान
अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान ने टीम की पहली टेस्ट जीत में अहम योगदान दिया और मैच में सबसे ज्यादा सात विकेट लिए। वह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज भी बने। इसके अलावा वनडे सीरीज में भी उन्होंने पांच विकेट लेने के अलावा एक अर्धशतक भी लगाया था।
# तमीम इक़बाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की दोनों टेस्ट में हार के बावजूद तमीम इक़बाल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 278 रन बनाये। पहले मैच में तमीम ने 126 और 74 रनों की पारियां खेलने के बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी 74 रनों का योगदान दिया था।