वनडे
# उस्मान खवाजा
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उस्मान खवाजा को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। उन्होंने पांच मैचों में दो शतक एवं दो अर्धशतक की मदद से 383 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिला दी। रांची और दिल्ली वनडे में उनके शतक ने भारतीय टीम और फैंस को काफी निराश किया।
# क्विंटन डी कॉक
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। उन्होंने पांच मैचों में एक शतक एवं तीन अर्धशतक की मदद से 353 रन बनाये और सिर्फ आखिरी मैच में फ्लॉप रहे।
# विराट कोहली
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में दो शतक की मदद से 310 रन बनाये। हालाँकि आखिरी दो मैचों में उनके फ्लॉप होने से भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त के बावजूद सीरीज गंवानी पड़ी।
# असगर अफ़ग़ान
अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफ़ग़ान को आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। उन्होंने पांच मैचों में लगातार तीन अर्धशतक की मदद से 226 रन बनाये। हालाँकि इसके बावजूद वह टीम को सीरीज में जीत नहीं दिला सके। इसके अलावा उन्होंने एकमात्र टेस्ट में भी 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
# एंडी बैलबर्नी
आयरलैंड के एंडी बैलबर्नी ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 215 रन बनाये, जिसमें तीसरे वनडे में 145 रनों की बेहतरीन पारी भी शामिल रही। इसके अलावा उन्होंने पांचवें वनडे में भी 68 रनों का योगदान दिया था और साथ ही एकमात्र टेस्ट की दूसरी पारी में 82 रन बनाये थे।
# एश्टन टर्नर
भारत के खिलाफ हैदराबाद वनडे में अपना डेब्यू करने वाले एश्टन टर्नर ने अपने दूसरे ही मैच में एक बेहतरीन पारी खेलकर सीरीज की दिशा ही बदल दी। टर्नर ने मोहाली वनडे में सिर्फ 43 गेंदों 84 रनों की धुआंधार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने 359 रनों के लक्ष्य को हासिल किया और रांची के बाद मोहाली में जीत दर्ज़ कर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दिल्ली वनडे जीतकर उन्होंने सीरीज पर कब्ज़ा किया।
# ओशेन थॉमस
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 से बराबर करवाया। इस जीत में सबसे अहम योगदान मैन ऑफ़ द मैच ओशेन थॉमस का रहा। उन्होंने सिर्फ 21 रन देकर पांच विकेट लिए और इंग्लैंड की टीम सिर्फ 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद क्रिस गेल ने सिर्फ 27 गेंदों में 77 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को एकतरफ़ा जीत दिला दी।
इन खिलाड़ियों के अलावा कुछ और खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। उसमें ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (5 मैच, 14 विकेट vs भारत), आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल (पांच वनडे में आठ विकेट एवं 99 रन, एकमात्र टेस्ट में 64 रन एवं दो विकेट vs अफगानिस्तान) और इमरान ताहिर (5 मैच, 9 विकेट vs श्रीलंका) शामिल हैं।