शादी से पहले कई हसीनाओं के साथ जुड़ा टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज का नाम, रंगीन रही लव लाइफ

श्रीसंत
श्रीसंत और उनकी पत्नी की तस्वीर (photo credit: instagram/sreesanth_fans_association, mrsindiainc )

Sreesanth Love Affaiirs: भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। क्रिकेट की वजह से श्रीसंत को जितना फेम मिला, उतनी ही उन्होंने अपने जीवन में बदनामी भी झेली है। क्रिकेट के अलावा श्रीसंत की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही है। फिलहाल श्रीसंत अपनी पत्नी भुवनेश्वरी और बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं। श्रीसंत की पत्नी जयपुर के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं।

बता दें कि श्रीसंत अपनी पत्नी से पहली बार जयपुर में मिले थे, जब वे वहां एक क्रिकेट मैच देखने गए थे। वे और शोएब अख्तर एक कार्यक्रम के लिए उनके स्कूल गए थे। हालांकि, भुवनेश्वरी से पहले श्रीसंत का दिल कई हसीनाओं के लिए धड़क चुका है। वह एक या दो नहीं, कई हसीनाओं को डेट कर चुके हैं। हालांकि, श्रीसंत पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं है, जिनके कई अफेयर रह चुके हैं।

रिया सेन के साथ था अफेयर

श्रीसंत और एक्ट्रेस रिया सेन के अफेयर के चर्चे एक समय पर सुर्खियों में थे। ज्वैलरी ब्रांड की शूटिंग के दौरान श्रीसंत और एक्ट्रेस रिया सेन के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। मैच के दौरान रिया मैदान पर श्रीसंत को चीयर करते हुए भी स्पॉट की गईं थी। मीडिया सूत्रों के मुताबिक रिया और श्रीसंत का रिश्ता मात्र एक साल तक चला था।

सुरवीन चावला और राय लक्ष्मी से भी जुड़ा नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला के साथ भी श्रीसंत का अफेयर चर्चा में रहा। दोनों रियलिटी शो ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ के जरिए करीब आए और बाद में एक-दूसरे के लिए सीरियस भी हुए। इसी दौरान श्रीसंत का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आया तो सुरवीन और श्रीसंत के बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ने लगे थे। फिर धीरे-धीरे इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था। वहीं, श्रीसंत का नाम साउथ इंडियन फिल्म की सुपरस्टार राय लक्ष्मी के साथ भी जुड़ा। हालांकि दोनों का यह रिश्ता कभी खुलकर सामने नहीं आया। लक्ष्मी, श्रीसंत संग अफेयर की खबरों को हमेशा नकारती रहीं।

एक्ट्रेस शाजान के बाद श्रेया सरन को किया डेट

एक्ट्रेस शाजान पद्मसी के साथ श्रीसंत के अफेयर के चर्चे शुरू हुए थे। दोनों को एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान भी स्पॉट किया गया था। इस रिश्ते को लेकर शाजान ने हमेशा कहा कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। श्रीसंत के अफेयर के किस्से लगातार आते ही रहे। साल 2008 के दौरान श्रीसंत का नाम साउथ की फेमस एक्ट्रेस श्रेया सरन संग खूब सुर्खियों में रहा। दोनों एक प्रोडक्ट के ब्रांड एम्बेसडर थे और एक फैशन शो में साथ-साथ रैंप पर कैटवॉक करते नजर आए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now