टीम इंडिया के दो बार के वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज की लव स्टोरी, राजकुमारी से की है शादी 

Sneha
S Sreesanth Love Story
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत और उनकी वाइफ (Photo Credit: Instagram/sreesanthnair36, mrsindiainc)

Sreesanth Love Story: टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी लव स्टोरी सबसे हटकर मानी जाती है। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत का नाम भी आता है। श्रीसंत अपनी तेज गेंदों से विरोधियों के छक्के छुड़ाने के लिए जाने जाते थे। लेकिन श्रीसंत का पूरा करियर फिक्सिंग के दाग के कारण खत्म हो गया। इस खराब समय में भी श्रीसंत को उनका सच्चा प्यार मिला था, जिसके साथ वह एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। इनकी लव स्टोरी के बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं।

Ad

श्रीसंत को ऐसे मिला था उनका प्यार

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत की पत्नी का नाम भुवनेश्वरी कुमारी है। श्रीसंत पर जिस महीने आईपीएल के मैच के दौरान फिक्सिंग के आरोप लगे, उसी महीने उन्होंने भुवनेश्वरी कुमारी से शादी की थी। भुवनेश्वरी कुमारी राजस्थान के रजवाड़े खानदान से हैं। दरअसल, अपने करियर के शुरूआती दौर में श्रीसंत एक मैच खेलने जयपुर गए थे। उस वक्त भुवनेश्वरी स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थी। भुवनेश्वरी ने मैजिक एफएम मुंबई को दिए एक इंटव्यू के दौरान बताया था कि श्रीसंत उनके स्कूल में चीफ गेस्ट बनकर आए थे। श्रीसंत के साथ शोएब अख्तर भी थे। इसी दौरान श्रीसंत और भुवनेश्वरी ने एक-दूसरे को देखा था।

Ad

इसके बाद, दोनों की मुलाकात भी हुई और फिर इन्हें कब प्यार हो गया, इस बात की खबर ना तो श्रीसंत को हुई और ना ही भुवनेश्वरी को। दोनों का अफेयर लगभग 6 साल तक चला। भुवनेश्वरी ने ये भी बताया कि श्रीसंत ने 2009 में वादा किया था कि 2011 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद वह कुछ नहीं सोचेंगे और उनके घर आकर उनका हाथ मांग लेंगे। 2011 के वर्ल्ड कप की जीत के बाद, ऐसा ही हुआ और श्रीसंत उनके घर पहुंच गए। बता दें कि श्रीसंत जब जेल गए तो उस समय उनकी पत्नी भुवनेश्वरी ने बहुत साथ दिया था। इस कपल के अब दो बच्चे भी हैं। हालांकि, अब श्रीसंत संन्यास ले चुके हैं।

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

एस श्रीसंत की साल 2005 में भारतीय सीनियर टीम में एंट्री हुई थी। वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की विजेता टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 87 विकेट, वनडे में 75 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट हासिल किए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications