KL Rahul Viral post Real or Fake: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। राहुल आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था। दाएं हाथ का अनुभवी बल्लेबाज इन दिनों बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी में व्यस्त है। लेकिन इस बीच गुरुवार को उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दी थी।
दरअसल, राहुल ने स्टोरी के कैप्शन में लिखा था कि मुझे एक ऐलान करना है, आप लोग इंतजार करें। उनके अनाउंसमेंट को लेकर फैंस ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए थे। कुछ फैंस का मानना था कि राहुल टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। इसे लेकर उनका एक पोस्ट भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने एक लम्बा-चौड़ा नोट लिखते हुए अपने संन्यास की घोषणा की थी। इस पोस्ट को लेकर फैंस असमंजस में हैं कि ये सही है या फिर फेक।
केएल राहुल के वायरल पोस्ट की सच्चाई आई सामने
कुछ फैंस ने यहां तक दावा किया था कि राहुल ने संन्यास का ऐलान करने के बाद सोशल मीडिया से पोस्ट को डिलीट कर दिया था। लेकिन आपको बता दें कि राहुल का वो वायरल पोस्ट पूरी तरह से फेक था। राहुल ने अपने संन्यास को लेकर किसी भी तरह का ऐलान नहीं किया है। कुछ शरारती तत्वों ने फोटोशॉप का सहारा लेकर उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी को एडिट किया और उसे संन्यास की घोषणा के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
दाएं हाथ का बल्लेबाज मौजूदा समय सिर्फ 32 साल का है और उनके सामने अभी पूरा करियर पड़ा है। भले राहुल भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में वह मेन इन ब्लू के अहम सदस्य हैं। राहुल को बस अपनी लय हासिल करने की जरूरत है, जिसके लिए वह मेहनत करने में जुटे हुए हैं।
आने वाले समय में भारत को बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ भी टेस्ट मुकाबले में खेलने हैं और पूरी उम्मीद है कि राहुल स्क्वाड का हिस्सा बनेंगे। फैंस को आस की इन टीमों के विरुद्ध राहुल का जलवा देखने को मिलेगा।