केएल राहुल जल्द करेंगे बड़ी घोषणा, क्या लेंगे संन्यास? अटकलों का दौर जारी

kl rahul to make big announcemet soon
केएल राहुल जल्द घोषणा की बात कही (Photo Credit: instagram/@klrahul, Getty)

KL Rahul to Make Big Announcement Soon: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने हालिया तौर पर एक इंस्ट्राग्राम स्टोरी साझा करते हुए जल्द ही एक बड़ी घोषणा करने की बात कही है। इसके बाद से तरह-तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं। कुछ लोग इसे उनके संन्यास से भी जोड़ रहे हैं। हालांकि, इस बात की संभावना बेहद कम लग रही है, क्योंकि राहुल को हाल ही में दलीप ट्रॉफी के लिए भी चुना गया है, जिसमें अच्छे प्रदर्शन के दम पर वह टेस्ट टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेंगे।

Ad

बता दें कि केएल राहुल ने साल 2014 में टेस्ट मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि साल 2016 में राहुल ने टी20 और वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने एक समय तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली थी लेकिन अब उनका स्थान किसी भी फॉर्मेट में नियमित रूप से तय नहीं है। इसके पीछे कई अलग-अलग कारण हैं।

केएल राहुल ने शेयर की खास इंस्टाग्राम स्टोरी

गुरुवार की शाम को केएल राहुल ने इंस्ट्राग्राम पर एक स्टोरी साझा करते हुए लिखा,

मुझे एक घोषणा करनी है। आप बने रहिए।

केएल राहुल ने साल 2022 के बाद से भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेला है और हालिया संपन्न टी20 विश्व कप 2024 में उन्हें जगह नहीं दी गई थी। वहीं, अन्य दो फॉर्मेट में भी अब उन्हें नियमित मौके नहीं मिल रहे हैं। बता दें कि, भारतीय टीम आगामी 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरान टीम में केएल राहुल के चयन को लेकर भी संशय बरकरार है।

Ad

KL Rahul के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

बता दें कि केएल राहुल भारतीय टीम में नियमित स्थान हासिल कर पाने में असफल रहे हैं। राहुल ने अबतक खेले अपने 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने भारत के लिए 77 वनडे मुकाबले खेलते हुए 49.16 की औसत से 2851 रन और 50 टेस्ट मैचों में 34.08 की औसत से 2863 रन बनाए हैं। हालांकि, अहम मौकों पर फ्लॉप होने के कारण कई बार उनकी जमकर आलोचना भी हुई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications