3 ICC टूर्नामेंट जिसमें शिखर धवन ने भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन 

England v India: Final - ICC Champions Trophy - Source: Getty
शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के दौरान

Shikhar Dhawan Record in ICC Tournaments: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया है। इसके साथ-साथ उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। धवन ने अपने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो जारी करके किया। धवन पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और उनकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं थी। इसी वजह से उन्होंने ये फैसला लिया।

धवन की गिनती टीम इंडिया के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में होती है, जिन्होंने तीनों प्रारूपों में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। आईसीसी टूर्नामेंट में बाएं हाथ के बल्लेबाज का एक अलग रूप देखने को मिलता था। वह कई आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। इस आर्टिकल में हम उन 3 आईसीसी टूर्नामेंट का जिक्र करेंगे, जिसमें धवन टीम इंडिया के लिए टॉप स्कोरर रहे।

3 ICC टूर्नामेंट में जिसमें शिखर धवन ने भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

3. चैंपियंस ट्रॉफी 2017

India v Sri Lanka - Cricket - Source: Getty
India v Sri Lanka - Cricket - Source: Getty

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे थे। उन्होंने 5 मैचों में 67.60 की औसत से 338 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। उनके प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया। लेकिन अंतिम पड़ाव पर उसे पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

2. वर्ल्ड कप 2015

वर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया टीम चैंपियन बनी थी। इस टूर्नामेंट में भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। सेमीफाइनल तक भारत को पहुंचाने में धवन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ का बल्लेबाज मेन इन ब्लू की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहा था। उन्होंने 8 मैचों में 51.50 की औसत से 412 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला था।

1. चैंपियंस ट्रॉफी 2013

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में शिखर धवन ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। 38 वर्षीय बल्लेबाज ने 5 मुकाबलों में 90.75 की औसत से 363 रन बनाए थे। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को मात पर कब्जा जमाया था और धवन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications