श्रीसंत ने महेंद्र सिंह धोनी के इंटेंट पर सवाल उठाने वाले बेन स्टोक्स की जमकर आलोचना की है। हाल ही में बेन स्टोक्स की बुक आई है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 2019 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की तरफ से कोई इंटेंट देखने को नहीं मिला।
श्रीसंत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कहा,
"मैं उम्मीद करता हूं कि बेन स्टोक्स कभी भी एमएस धोनी के खिलाफ नहीं खेले, क्योंकि वो कभी भी कुछ नहीं भूलते हैं। मैं स्टोक्स को ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा, क्योंकि आईपीएल या भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान एमएस धोनी और स्टोक्स का सामना हुआ, तो स्टोक्स जो भी एक या दो मिलियन मिल रहे हैं वो चले जाएंगे। एमएस धोनी उनका करियर भी खत्म कर सकते हैं।
श्रीसंत ने बेन स्टोक्स के लिए आगे जोड़ते हुए कहा
"मैं बेन स्टोक्स को धोनी को आउट करने का ओपन चैलेंज देता हूं। बेन स्टोक्स पिछले 4 या 5 साल से खेल रहे हैं और इस दौरान मैं नहीं खेल रहा था। मैं तुम्हें गेंदबाजी करने को बेताब हूं, ताकि आपने जो धोनी को लेकर कहा उसका जवाब दे पाऊं।"
बेन स्टोक्स ने अपनी बुक में धोनी की बल्लेबाजी का किया था जिक्र
हाल ही में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की बुक ऑनफाय़र में भारत के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप मैच के बारे में बात की और कहा कि एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी देखकर काफी हैरानी हुई। उन्होंने यह भी कहा कि धोनी की तऱफ से आखिरी कुछ ओवरों में इंटेंट देखने को नहीं मिला। इसके बाद से ही कई पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भारतीय टीम के ऊपर निशाना साध चुके हैं और दावा कर रहे हैं कि भारत जानबूझकर इंग्लैंड के खिलाफ हारा था।
श्रीसंत इस समय 2013 स्पॉट फिक्सिंग कांड में फंसने के कारण बैन झेल रहे हैं और इस साल उनका बैन खत्म हो जाएगा। हालांकि देखना होगा कि बैन खत्म होने के बाद एक बार फिर वो भारत के लिए दोबारा खेल पाएंगे या नहीं। एमएस धोनी की बात करें, तो वो 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद नहीं खेले हैं। वो आईपीएल के जरिए वापसी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल के पहले सीजन में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी अब कहां हैं?