आईपीएल के पहले सीजन में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी अब कहां हैं?

राजस्थान रॉयल्स ने जीता था आईपीएल का पहला सीजन
राजस्थान रॉयल्स ने जीता था आईपीएल का पहला सीजन

आईपीएल00 की शुरुआत 2008 में हुई थी और पहले सीजन में कुल मिलाकर 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। राजस्थान रॉयल्स ने पहले सीजन का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था। आपको बता दें कि पहले सीजन में शेन वॉर्न इकलौते विदेशी कप्तान थे, जिन्होंने पूरे सीजन में टीम की कप्तानी की थी।

इसके अलावा दो टीमें ऐसी भी थी, जिन्होंने बीच सीजन में अपना कप्तान को बदला। हालांकि फिर भी नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर

हर टीम में भारतीय टीम समेत विश्वभर दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए थे। पहले सीजन में कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, तो कुछ टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

आइए नजर डालते हैं आईपीएल के पहले सीजन में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी अब कहां हैं:

#) डेक्कन चार्जर्स (वीवीएस लक्ष्मण और एडम गिलक्रिस्ट)

दो खिलाड़ियों ने की थी डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी
दो खिलाड़ियों ने की थी डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी

आईपीएल के पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स का प्रदर्शन काफी निराशानजनक रहा था। टीम 14 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई और 12 मुकाबलों में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। डेक्कन चार्जर्स पहले सीजन में 4 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर रहे थे।

डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी शुरुआती मुकाबलों में वीवीएस लक्ष्मण ने की थी और इसके बाद एडम गिलक्रिस्ट को यह जिम्मेदारी दी गई। लक्ष्मण इस समय कमेंट्री कर रहे हैं और साथ ही में मेंटर के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हुए हैं। बात एडम गिलक्रिस्ट की बात करें, तो वो भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में कमेंट्री कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इरफान पठान ने डैरेन सैमी द्वारा किए गए खुलासे को लेकर दी प्रतिक्रिया

#) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (राहुल द्रविड़)

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

आईपीएल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स टीम में वैसे तो कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे, लेकिन टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। पहले सीजन में आरसीबी की टीम 14 में सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई और 10 में उन्हें हार झेलनी पड़ी। 8 अंकों के साथ वो सातवें स्थान पर रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी आईपीएल 2008 में राहुल द्रविड़ ने की थी। बतौर आरसीबी कप्तान उनका यह पहला और आखिरी सीजन भी था। राहुल द्रविड़ इंडिया ए और अंडर 19 टीम के कोच रह चुके हैं और इस समय वो नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

#) कोलकाता नाइट राइडर्स (सौरव गांगुली)

सौरव गांगुली

आईपीएल 2008 में सौरव गांगुली की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन शुरुआत की थी और पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बुरी तरह हराया था। हालांकि टीम इस लय को बरकरार नहीं रख पाई और 14 मैचों में 6 मैच ही जीत पाए और 7 में उन्हें हार मिली। 13 अंकों के साथ वो छठे स्थान पर रहे थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली को पहले सीजन के बाद दूसरे सीजन में कप्तानी से हटा दिया गया था, लेकिन 2010 में फिर से टीम की कप्तानी दी गई। इस समय सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रेसिडेंट हैं। आईपीएल में दादा केकेआर के अलावा पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए भी खेले हैं।

#) मुंबई इंडियंस (सचिन तेंदुलकर)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

आईपीएल 2008 में शुरुआती कुछ मुकाबले में नियमित कप्तान सचिन तेंदुलकर नहीं खेल पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में शॉन पोलक और हरभजन सिंह ने टीम की कमाल संभाली। हालांकि टीम का प्रदर्शन सही ही रहा था और वो सेमीफाइनल में जगह बनाने के काफी करीब आए थे और सिर्फ एक अंक से ही चूक गए थे। मुंबई इंडियंस 14 मैचों में 7 जीत और इतनी हार के साथ (14 अंक) पांचवें स्थान पर रहे थे।

मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले हरभजन सिंह इस समय रिटायर नहीं हुए हैं और साथ ही में आईपीएल में भी खेल रहे हैं। सचिन तेंदुलकर की बात करें, तो वो मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं और आईसीसी इवेंट में कमेंट्र भी करते रहते हैं।

#) दिल्ली कैपिटल्स (वीरेंदर सहवाग )

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। लीग स्टेज में दिल्ली की टीम ने 14 मुकाबलों में 7 जीत और 6 हार के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। सेमीफाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी वीरेंदर सहवाग ने की थी और टीम को सेमीफाइनल तक लेकर गए थे। वीरेंदर सहवाग आईपीएल में बतौर मेंटर किंग्स XI पंजाब के साथ जुड़े रहे चुके हैं और साथ ही में उनका स्कूल भी है। सहवाग कमेंट्री भी करते हैं।

#) चेन्नई सुपर किंग्स (महेंद्र सिंह धोनी)

एमएस धोनी
एमएस धोनी

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में सीएसके को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लीग स्टेज में चेन्नई की टीम ने 14 मुकाबलों में 8 मैच जीते थे और 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी पहले सीजन से महेंद्र सिंह धोनी ने ही की है और अभी भी वो ही टीम के कप्तान हैं। इस समय धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि अभी भी उन्होंने क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।

#) किंग्स XI पंजाब (युवराज सिंह)

युवराज सिंह

आईपीएल 2008 में लीग स्टेज में किंग्स XI पंजाब का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था और टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि सेमीफाइनल में टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लीग स्टेज में 14 में से 10 जीत के साथ किंग्स XI पंजाब दूसरे स्थान पर रहे थे।

पहले सीजन में युवराज सिंह किंग्स XI पंजाब के कप्तान थे और टीम सेमीफाइनल में पहुंची। युवी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अभी भी टी20 लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनका YouWeCan फाउंडेशन भी है, जिसमें वो व्यस्थ रहते हैं।

#) राजस्थान रॉयल्स (शेन वॉर्न)

शेन वॉर्न
शेन वॉर्न

आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स से ज्यादा उम्मीद किसी टीम को नहीं थी, लेकिन फिर भी टीम ने खिताबी जीत दर्ज की। लीग स्टेज में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम 11 जीत और 22 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे थे। राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई भी बड़ा नाम नहीं था, लेकिन फिर भी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को हराया और खिताब पर कब्जा किया।

टीम की सफलता का श्रेय शेन वॉर्न को जाता है, जिनकी कप्तानी में टीम ने खिताब जीता। वॉर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में कमेंट्र कर रहे हैं, तो साथ ही में राजस्थान रॉयल्स के साथ भी जुड़े रह चुके हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications