इरफान पठान ने डैरेन सैमी द्वारा किए गए चौंकाने वाले खुलासे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने कहा था कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्हें नस्लबेद टिप्पणी का शिकार होना पड़ा था। इरफान पठान के अलावा परवेज रसूल ने भी मामले को लेकर अपनी राय रखी है।
2014 में इरफान पठान और परवेज रसूल भी डैरेन सैमी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद टीम का ही हिस्सा थे। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऐसा कुछ हुआ है।
यह भी पढ़ें: 5 हाई स्कोरिंग मुक़ाबले जो वनडे में टाई रहे
इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में इरफान पठान ने कहा,
'अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो यह ध्यान में जरूर आया होता या फिर टीम डिस्कशन में भी यह टॉपिक जरूर उठता। मैं ऐसे इंसिडेंट को लेकर अवगत नहीं हूं और डैरेन सैमी को अपने कमेंट्स को लेकर जिम्मेदारी उठानी चाहिए। हालांकि मैंने घरेलू क्रिकेट में कुछ मामले देखे हैं, जब दक्षिण से हमारे भाइयों को इस तरह की टिप्पणी का सामना करना पड़ा है। मेरे हिसाब से असली मुद्दा शिक्षा है और सोसाइटी को यह सीखना होगा।"
इरफान पठान की तरह परवेज रसूल भी सैमी के खुलासे से अवगत नहीं है
परवेज रसूल का मानना है कि आईपीएल के एक मैच में डैरेन सैमी उनके कप्तान थे, लेकिन उन्होंने कभी भी इसके बारे में जिक्र नहीं किया। इसके अलावा उनका मानना है कि एक टीम के तौर पर माहौल काफी अच्छा था और उनके साथ बिताए गए समय को काफी एंजॉय किया।
आपको बता दें कि हाल ही में मेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद दुनिया भर में नस्लवाद का मुद्दा गर्माया हुआ है। डैरेन सैमी नस्लवाद के खिलाफ एक मुहिम चला रहे हैं और इसी बीच इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए उन्होंने यह चौंकाने वाला खुलासा किया था।
हालांकि उनके साथ खेलने वाले इरफान पठान और परवेज रसूल ने तो ऐसे किसी इंसिडेंट से इंकार कर दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई। निश्चित ही अगर इस तरह की नस्लभेद टिप्पणी की गई है, तो वो पूरी तरह से गलत है और इस तरह का बर्ताव बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाना चाहिए।
यह भी पढें: इरफान पठान द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर